- Home
- /
- 2000 वीडियो के आधार पर कोरेगांव...
2000 वीडियो के आधार पर कोरेगांव हिंसा में शामिल 43 लोग गिरफ्तार, 3 नाबालिग शामिल

डिजिटल डेस्क,पुणे। महाराष्ट्र के पुणे जिले में भीमा कोरेगांव में हिंसा में पुलिस सख्ती से कार्रवाई कर रही है। पुलिस ने इस मामले में करीब 2000 वीडियो इकट्ठा किए हैं। इनकी के आधार पर पुलिस ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है। पुलिस ने अभी तक वीडियों के आधार पर 43 लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए इन लोगों में 3 नाबालिग भी शामिल है।
गौरतलब है कि 1 जनवरी को भीमा कोरेगांव हिंसा में एक शख्स की मौत हो गई थी। इसके अगले दिन हिंसा की आग पूरे महाराष्ट्र में फैल गई थी। हिंसा के दो दिन बाद दलित नेता और भरीप बहुजन महासंघ अध्यक्ष प्रकाश अंबेडकर ने राज्यभर में बंद का आह्वान किया था। इस दौरान मुंबई समेत कई जिलों में तोड़फोड़, आगजनी जैसी घटनाएं हुई थी। इसी के बाद पुणे पुलिस ने सबूतों के लिए सीसीटीवी फुटेज जुटाए हैं।
पुणे पुलिस के एक अधिकारी के मुताबिक 2 हजार से ज्यादा वीडियो इकट्ठा किए गए है। अधिकारी ने बताया कि ये वो वीडियो हैं जो पुलिस कर्मियों ने अपने मोबाइल फोन के वीडियो कैमरे से कैद किए हैं या सीसीटीवी कैमरे के हैं। लोग भी हमारी इस कार्रवाई में पुलिस का सहयोग कर रहे हैं और उपद्रवियों को पहचानने में हमारी मदद कर रहे हैं।
राहुल फतंगले के परिजनों को 10 लाख का चेक
वहीं एक जनवरी को पुणे जिले के भीमा कोरेगांव में शौर्य जयंती मनाकर लौट रहे दलितों के साथ हुई हिंसा में राहुल फतंगले की मौत हो गई थी। राहुल के परिजनों को सरकार ने 10 लाख रुपए का चेक दिया है।
गौरतलब है कि महाराष्ट्र में 1 जनवरी को यह हिंसा भड़की थी। इस दौरान कोरेगांव भीमा में 1 जनवरी 1818 को पेशवा बाजीराव पर ब्रिटिश सैनिकों की जीत की 200वीं सालगिरह मनाई जा रही थी। दलित नेता 200 साल पुरानी इस परंपरा को 1 जनवरी के दिन मराठाओं पर महार दलितों की बड़ी जीत के जश्न के रूप में मनाते हैं। बताया जाता है कि 1 जनवरी 1818 को ब्रिटिश फ़ौज की तरफ से 800 महार दलितों ने करीब 28 हजार से अधिक मराठाओं को जंग में हराया था।
Created On :   10 Jan 2018 9:49 AM IST