4 वाहन चोर गिरफ्तार, 2 लाख कीमत की मोटर साइकिलें जप्त

Police have arrested four thieves on information of the informant
4 वाहन चोर गिरफ्तार, 2 लाख कीमत की मोटर साइकिलें जप्त
4 वाहन चोर गिरफ्तार, 2 लाख कीमत की मोटर साइकिलें जप्त

डिजिटल डेस्क, जबलपुर। चोरी की मोटर साइकिलें बेचने की फिराक में अलग-अलग खड़े चार चोरों को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों को थाना में लाकर जब सख्ती के साथ पूछताछ की, तो आरोपियों ने चोरी की वारदातों को करना स्वीकार किया है। पुलिस पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि शौक को पूरा करने के लिए वह चोरी की वारदातों को अंजाम दिया करते थे। बताया जाता है कि पुलिस अधीक्षक जबलपुर अमित सिह (भा.पु.से.)  द्वारा  हो रही दो पहिया वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु वाहन चोरी की वारदात मे संलिप्त आरोपियों की पतासाजी  एवं पूर्व मे पकड़े गये वाहन चोरों से सघन पूछताछ एवं उनकी गुजर बसर की जांच हेतु आदेशित किया गया है । आदेश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (अपराध) शिवेन्द्र सिंह बघेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर (दक्षिण) डॉ संजीव उईके, नगर पुलिस अधीक्षक गढ़ा हंसराज सिंह  के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी गढ़ा शफीक खान के नेतृत्व मे क्राईम ब्राच जबलपुर एवं थाना गढ़ा की संयुक्त टीम गठित कर आरोपियों की पतासाजी हेतु लगायी गयी, साथ ही मुखबिरों को भी लगाया गया। पुलिसने बताया कि  विश्वसनिय मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की चार युवक अलग-अलग मोटर सायकिल लिये मेडिकल के पास खडे है, बहुत ही कम कीमत मे बेचने की बात कर रहे है।  सूचना पर क्राईम ब्रांच एवं थाना गढ़ा पुलिस की संयुक्त टीम  द्वारा घेराबंदी कर चारो व्यक्तियो को मुखबिर के बताये अनुसार पकड़ा गया जिन्होने क्रमश: नाम पता पूछने पर अपने नाम  दशरथ सिंह लोधी पिता इन्द्र सिंह लोधी उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम बिजौरी थाना चरगवां, शेख सोनू पिता शेख मुन्ना उम्र 20 वर्ष निवासी गोकलपुर मस्जिद के पास थाना रांझी, पवन चौधरी पिता बालकिशन चौधरी उम्र 18 वर्ष निवासी दमोह नाका चण्डाल भाटा थाना गोहलपुर, सूरज बर्मन पिता छब्बीलाल बर्मन उम्र 25 वर्ष निवासी न्यू राम नगर छापर थाना गोरखपुर जबलपुर बताये मोटर साइकिल के बारे मे पूछने पर कोई दस्तावेज नही होना बताये चोरी की होने के संदेह पर थाना लाकर सघन पूछताछ की गई , सभी मोटर सायकल चोरी की होना बताया। चारो आरोपियों से अभी तक चार मोटर साइकिल जप्त की गई है। आरोपियों द्वारा मोटर साइकिलों की असली नम्बर प्लेट निकाल दी गई है। इंजन/चेचिस नम्बर के आधार पर वाहन मालिक ोंं की पतासाजी की जा रही है, पकड़े गये आरोपियों से और चोरी की वाहन बरामद होने की संभावना है,  जिस हेतु न्यायालय से आरोपियो को पुलिस रिमांड पर लिया जावेगा । उल्लेखनीय है कि पकड़े चारों आरोपी अच्छा खाना पहनने का शौक रखते है साथ ही नशा भी करते है, और अपने शौक की पूर्ती के लिये दो पहिया वाहन चुराना स्वीकार किये है।

इनकी रही महत्वपूर्ण भूमिका
वाहन चोरो को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी गढ़ा शफीक खान, के नेतृत्व में  क्राईम ब्रांच के प्रधान आरक्षक मृदुलेश शर्मा, आरक्षक राजेश पाण्डे, अखिलेश यादव, प्रेम विश्वकर्मा, रविशंकर पाण्डे, अनुप सिंह, व थाना गढ़ा के सउनि बी आर चौधरी, पीएसआई महेन्द्र सिंह, पीएसआई गनपत सिंह, पीएसआई नीलेश पोर्ते आरक्षक पुरषोत्तम ,   नीरज  की सराहनीय भूमिका रही है । पुलिस अधीक्षक जबलपुर अमित सिंह  द्वारा नगद पुरस्कार से परस्कृत करने की घोषणा की है ।

Created On :   5 Dec 2018 10:35 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story