एंटालिया मामले में गिरफ्तार पुलिस इंस्पेक्टर माने निलंबित

Police inspector arrested in Antalia case suspended
एंटालिया मामले में गिरफ्तार पुलिस इंस्पेक्टर माने निलंबित
एंटालिया मामले में गिरफ्तार पुलिस इंस्पेक्टर माने निलंबित

 डिजिटल डेस्क,मुंबई । कारोबारी मनसुख हिरण की हत्या से जुड़े मामले में गिरफ्तार पुलिस निरीक्षक सुनील माने को पुलिस सेवा से निलंबित कर दिया गया है। माने को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने शुक्रवार को गिरफ्तार किया था। इससे पहले माने लोकल आर्म्स यूनिट में तैनात थे। अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (आर्म्ड विभाग ) वीरेन्द्र मिश्रा ने माने के निलंबन की पुष्टि की है।

 निलंबन के दौरान माने कोई निजी नौकरी नहीं कर सकेंगे। उन्हें सरकार की ओर से भरणपोषण भत्ता दिया जाएगा। महाराष्ट्र पुलिस सेवा के 1995 बैच के अधिकारी माने मुंबई पुलिस की अपराध शाखा के यूनिट 11 के प्रमुख थे। मुंबई पुलिस आयुक्त हेमंत नागराले ने पिछले दिनों अपराध शाखा के काफी अधिकारियों का तबादला किया था। इसके तहत माने का भी अपराध शाखा से तबादला हुआ था। माने को कोर्ट ने फिलहाल 28 अप्रैल 2021 तक एनआईए की हिरासत में भेजा है।एनआईए का कहना है कि मनसुख की हत्या के वक्त माने वहां मौजूद थे।  


 

Created On :   24 April 2021 6:42 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story