दोपहिया चोरों के रिकॉर्ड खंगाल रही पुलिस, तीन वाहन चोर गिरफ्तार

Police is checking the records of two wheeler thieves, three vehicle thieves arrested
दोपहिया चोरों के रिकॉर्ड खंगाल रही पुलिस, तीन वाहन चोर गिरफ्तार
कार्रवाई दोपहिया चोरों के रिकॉर्ड खंगाल रही पुलिस, तीन वाहन चोर गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, अमरावती। शहर समेत ग्रामीण क्षेत्र में वाहन चोरों ने जमकर उत्पात मचा रखा है। आए दिन पलक झपकते ही गाड़ी की चोरी हो जाती है। बढ़ती वारदातों को देखकर चोरों ने इन दिनों पुलिस और आम नागरिकों के नाक मंे दम कर रखा है। इन घटनाओं पर शिकंजा कसने के लिए नियुक्त किया गया विशेष्ज्ञ पथक दोपहिया चोरों के रिकॉर्ड खंगालने में जुटा है। कई बार कार्रवाई होने के बावजूद मोटरसाइकिल चोरी होने का सिलसिला जारी है। 
इससे साफ तौर पर देखा जा सकता है कि जिले में एक नहीं बल्कि अनेक वाहन चोरों का गिरोह सक्रिय हैं। ज्यादातर वाहन चोरी मुख्य बाजार, कॉम्पलेक्स, कोचिंग क्लासेस, निजी पार्किंग, सरकारी अस्पताल जैसे आदि इलाकों से होती है। जबकि कई सीसीटीवी कैमरे में भी चोरी की घटना कैद हुई हैं। गाड़ी चोरी करने के पश्चात चोर अपने शौक पूरे करने के लिए कम दाम में उसे बेच देते हैं।

जानकारी के अनुसार शहर और ग्रामीण पुलिस के रिकॉर्ड पर लगभग 35 वाहन चोरों की कुंडली है लेकिन बढ़ती चोरी की घटनाओं को लेकर एसीपी के मार्गदर्शन में विशेष दस्ता नियुक्त किया गया है जो दिन-रात वाहन चोरों के रिकॉर्ड खंगालने के साथ-साथ मोटरसाइकिल चोरी के मामलों में जांच करने में जुट गए हैं। पुलिस विभाग द्वारा लगाए जाने वाले सीसीटीवी अभाव के चलते जांच में कई बार दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इसी मौके का फायदा लेकर फिलहाल वाहन चोर ने जिले में आतंक मचा रखा है।

अमरावती में गाड़गे नगर पुलिस ने तीन वाहन चाेरों को गिरफ्तार कर उनके पास से शहर से चोरी गई 7 दोपहिया गाड़ी जब्त की है। सोमवार को दोपहर पुलिस ने तीनों को हिरासत में लिया।  गिरफ्तार आरोपियों में रवि किसन खड़से (29, न्यू भीमशक्ति नगर), राहुल चंचल सोनोने (22, रमाबाई आंबेडकर नगर) व रोशन पंजाबराव दुर्योधन (24,विलास नगर) का समावेश है। तीनों ने चोरी के सात वाहन चोरी की बात कबूल की है। गाड़गेनगर पुलिस ने इन तीनों को मंगलवार को न्यायालय में पेश करेंगी। 

Created On :   31 May 2022 1:11 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story