- Dainik Bhaskar Hindi
- State
- Police Killed 20 lakh prize naxalite woman in encounter
दैनिक भास्कर हिंदी: पुलिस मुठभेड़ में मारी गई 20 लाख रू. की इनामी महिला नक्सली

डिजिटल डेस्क,बालाघाट। यहां छत्तीसगढ़ की सीमा पर पुलिस ने मुठभेड़ में 20 लाख की इनामी महिला नक्सली को मार गिराया जबकि शेष भागने में सफल रहे । पुलिस ने भागते हुए गेंग से भारी असलहा सहित रोजमर्रा के उपयोग का सामान बरामद किया है ।
संयुक्त आपरेशन में हुई मुठभेड़
इस संबध में पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार नक्सल विरोधी अभियान के अंतर्गत पुलिस महानिरीक्षक बालाघाट जोन बालाघाट के.पी.वेंकाटेश्वर व पुलिस उपमहानिरीक्षक बालाघाट रेंज बालाघाट रवि शंकर डहेरिया के मार्गदर्शन एवं अभिषेक तिवारी पुलिस अधीक्षक बालाघाट के नेतृत्व में संयुक्त नक्सल विरोधी अभियान लगातार चलाया जा रहा है। 18 मार्च को छत्तीसगढ राज्य के जिला राजनांदगांव व कवर्धा बार्डर पर संयुक्त सर्चिग अभियान के अंतर्गत बालाघाट पुलिस द्वारा सर्चिग एवं एरिया डामिनेशन प्लान तैयार कर कार्रवाई की गई थी। 19 मार्च को जिला बालाघाट से हॉकफोर्स किरनापुर व सीआरपीएफ सुलसुली की संयुक्त टीम एवं छत्तीसगढ हॉक फोर्स मलायदा से कमाण्डर प्रहलाद मरावी व आईटीबीपी की पुलिस टीम द्वारा नक्सलियों की घेराबंदी हेतु सर्चिग एवं एरिया डामिनेशन के लिए भेजी गई थी। छत्तीसगढ राजनांदगॉव की पुलिस टीम भावे जंगल क्षेत्र में सर्चिग में थी। इसी बीच अचानक नक्सलियों से आमना-सामना होने पर पुलिस टीम के साथ नक्सलियों ने फायर खोल दिया । इस मुठभेड़ में दोनों ओर से दनादन गोलियां चलने लगीं और पुलिस को सफलता मिली, जिसमें एक महिला नक्सली (डीव्हीसीएम) टांडा दलम कमाण्डर सागन उर्फ जमुना पति दीपक उर्फ मंगल निवासी पालागोदी थाना रूपझर बालाघाट मारी गई । मारी गई नक्सली पर पूर्व परिवहन मंत्री स्वर्गीय लिखिराम कांवरे हत्या काण्ड में सक्रिय भूमिका निभाने का आरोप था और इसके ऊपर मध्यप्रदेश शासन द्वारा 05 लाख इनाम घोषित किया गया है। इसी तरह छत्तीसगढ शासन द्वारा 8 लाख रूपये गोदिंया (महाराष्ट्र) द्वारा 06 लाख एवं सीबीआई द्वारा भी 50 हजार रूपये का इनाम घोषित है ।
45 स्थाई वारंट लंबित
उक्त महिला नक्सली सागन उर्फ जमुना बालाघाट जिले के लांजी/बैहर अनुविभाग क्षेत्र में सक्रिय भूमिका में थी । इसके ऊपर पुलिस रिकार्ड के अनुसार जिला बालाघाट म0प्र0 में 45 स्थाई वारंट लंबित है तथा 46 अपराधों (हत्या, लूट, आगजनी व अन्य) में सम्मिलित थी। मुठभेड में नक्सलियों द्वारा उपयोग लाये जाने वाले दैनिक सामग्री, कपड़े, बॉटल, दवाईया, राशन, पिटठू, जिन्दा कारतूस एवं 01 कार्बाइन इत्यादि बरामद करने मे पुलिस को बड़ी सफलता मिली है।
भोपाल: रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय में पांचवां वूमेन एक्सीलेंस अवॉर्ड
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के वूमेन डेवलपमेंट सेल द्वारा 5वां वूमेन एक्सिलेंस अवार्ड का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सुश्री अनुभा श्रीवास्तव (आईएएस), कमिश्नर, हैंडलूम एंड हैंडीक्राफ्ट विभाग, मध्य प्रदेश , विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ रूबी खान, डायरेक्टर, डायरेक्टोरेट आफ हेल्थ सर्विसेज, सुश्री रवीशा मर्चेंट, प्रिंसिपल डिजाइनर, ट्रीवेरा डिजाइंस, बट ब्रहम प्रकाश पेठिया कुलपति आरएनटीयू उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. अदिति चतुर्वेदी वत्स, प्रो-चांसलर, आरएनटीयू एंड डायरेक्टर, आइसेक्ट ग्रुप आफ यूनिवर्सिटीज ने की।
इस अवसर पर सुश्री अनुभा श्रीवास्तव ने महिलाओं को अपनी बात रखने एवं निर्णय क्षमता को विकसित करने पर जोर दिया। महिलाओं को अपने व्यक्तिगत विकास की जिम्मेदारी लेने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने महिला सशक्तिकरण पर भी अपने विचार साझा किए। डॉ. अदिति चतुर्वेदी वत्स ने कहा कि हम सभी जानते हैं कि हमारे जीवन में महिलाओं का एक अहं रोल होता है। चाहे वो रोल हमारी मां के रूप में हो या फिर बहन या पत्नी के रूप में। हमें हर रूप में महिला का साथ मिलता है। लेकिन ऐसा काफी कम होता है जब हम इन्हें इनके कार्य के लिए सम्मानित करते हैं। ऐसे में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस हमें यह अवसर देता है कि हम अपने जीवन की महिलाओं को उनके कार्यों और उनके रोल के लिए सम्मानित करें। इसी तारतम्य में आरएनटीयू पांचवां वूमेन एक्सीलेंस अवॉर्ड से इन्हें सम्मानित कर रहा है।
डॉ रूबी खान ने महिलाओं के स्वास्थ्य संबंधी जानकारी एवं अपने स्वास्थ्य का ध्यान कैसे रखें इसकी जानकारी दी। वहीं सुश्री रवीशा मर्चेंट ने महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त रहने एवं किसी भी परिस्थिति पर हार ना मानना एवं परिवार और काम में संतुलन बनाए रखने के विषय में विस्तृत जानकारी दी। डॉ ब्रम्ह प्रकाश पेठिया ने देश की बढ़ती जीडीपी में महिलाओं का अहम योगदान माना। उन्होंने बताया कि जल थल एवं हवाई सीमा में भी विशेष योगदान महिलाएं दे रही हैं।
कार्यक्रम में रायसेन और भोपाल जिले की शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को वूमेन एक्सीलेंस अवार्ड से नवाजा गया। साथ ही पूर्व में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेता महिलाओं को भी पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम के अंत में डॉ संगीता जौहरी, प्रति-कुलपति, आरएनटीयू ने सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संयोजन एवं समन्वयन नर्सिंग एवं पैरामेडिकल विभाग की अधिष्ठाता एवं महिला विकास प्रकोष्ठ की अध्यक्ष डॉ मनीषा गुप्ता द्वारा किया गया। मंच का संचालन डॉ रुचि मिश्रा तिवारी ने किया।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: अजमेर से नक्सली समेत 17 लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया
दैनिक भास्कर हिंदी: गड़चिरौली में लगेंगे 108 मोबाइल टॉवर, नक्सली इलाकों में हुआ काम तेज
दैनिक भास्कर हिंदी: नक्सली बनकर विधानसभा उपाध्यक्ष एवं विधायक को फिरौती की धमकी देने वाला एक और गिरफ्तार
दैनिक भास्कर हिंदी: गड़चिरोली में नक्सली तांडव : पांच को बेरहमी से उतारा मौत के घाट
दैनिक भास्कर हिंदी: विधानसभा उपाध्यक्ष और कांग्रेस विधायक से फिरौती मांगने वाले फर्जी नक्सली गिरफ्तार