नागपुर के बाजारों में भीड़ पुलिस-मनपा ने बंद कराईं दुकानें

Police-Manpa closed shops in Nagpur bazaars
नागपुर के बाजारों में भीड़ पुलिस-मनपा ने बंद कराईं दुकानें
नागपुर के बाजारों में भीड़ पुलिस-मनपा ने बंद कराईं दुकानें

डिजिटल डेस्क, नागपुर।  कोरोना संक्रमण ने फिर रफ्तार पकड़ी है। दिन-प्रतिदिन मरीजों की संख्या बढ़ रही है। सरकार और प्रशासन की चिंता बढ़ गई है, लेकिन नागरिकों को अपने स्वास्थ्य की कोई चिंता नहीं है। बाजारों में भीड़ उमड़ रही है। नागरिकों की लापरवाही खतरे से खाली नहीं है। इसे नियंत्रित करने पाबंदी लगा दी है।  रात 9 बजे तक दुकानें बंद करने का आदेश जारी हुआ है। इसे अमल में लाने के लिए रात में पुलिस और मनपा का अमला सड़क पर उतरा। सीताबर्डी, इतवारी, महल व शहर के अन्य भीड़भाड़ वाले इलाकों में दुकानें बंद करने के निर्देश दिए गए। कई दुकानों को बंद किया गया।  सख्ती से पेश आने की चेतावनी भी दी गई। बस्तियों में लाउड स्पीकर से बेवजह बाहर निकलने से बचने, बाहर निकलते वक्त मास्क का इस्तेमाल, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की सूचना दी गई।

पहले से तय  कार्यक्रमों को सशर्त ढील दें
राज्य सरकार ने 7 मार्च तक कोविड के नियमाें का सख्ती से पालन कराने का निर्णय लिया है। इसकी वजह से कई कार्यक्रम रद्द हो गए हैं। लॉकडाउन में विवाह नहीं हो पाने से इस अवधि में लाखों विवाह की तारीख तय है। सरकार के अचानक निर्णय से मंगल कार्यालय संचालकों ने विवाह के लिए सभागृह उपलब्ध कराने से हाथ खड़े कर दिए हैं। ऐसी स्थिति में पूर्व नियोजित विवाह समारोह के आयोजन को ढील देने की विधायक कृष्णा खोपड़े व विकास कुंभारे ने सरकार से मांग की है। इस विषय पर मुंबई में उपमुख्यमंत्री से मुलाकात करने वाले हैं।


 

Created On :   23 Feb 2021 5:47 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story