फडणवीस को मुंबई पुलिस ने भेजा नोटिस, होगी पूछताछ

Police notice to Fadnavis, will have to go to police station
फडणवीस को मुंबई पुलिस ने भेजा नोटिस, होगी पूछताछ
रश्मि शुक्ला फोन टैपिंग मामला फडणवीस को मुंबई पुलिस ने भेजा नोटिस, होगी पूछताछ

डिजिटल डेस्क, मुंबई। आईपीएस अधिकारी रश्मि शुक्ला फोन टैपिंग मामले में मुंबई पुलिस की साइबर सेल ने विधानसभा में विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस को नोटिस भेज कर रविवार, 13 मार्च को पूछताछ के लिए बुलाया है। फडणवीस ने शनिवार को प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर कहा कि मैं अपना बयान दर्ज कराने पुलिस स्टेशन जाऊंगा। फडणवीस के पुलिस स्टेशन जाने के दौरान भाजपा ने शक्ति प्रदर्शन की तैयारी की थी। इसके बाद मुंबई पुलिस की तरफ से कहा गया कि वे पुलिस स्टेशन न आए। पुलिस अधिकारी उके सरकारी आवास पर जाकर बयान दर्ज करेंगे।

तबादला घोटाले का किया था पर्दाफाश
अपने सरकारी आवास पर पत्रकारों से बातचीत में फडणवीस ने कहा कि मार्च 2021 में मैंने प्रेस कांफ्रेंस कर राज्य के सरकार के गृह विभाग में चल रहे तबादला घोटाले का खुलासा किया था। अब इस मामले में मुझ से पूछताछ करने के लिए मुझे रविवार को बीकेसी पुलिस स्टेशन बुलाया गया है। उन्होंने कहा कि मुझ से मेरी जानकारी के स्त्रोत की जानकारी नहीं मांगी जा सकती। मैंने कोई जानकारी लीक नहीं की है। बल्कि राज्य सरकार के एक मंत्री ने ही वह जानकारी मीडिया को दी थी। मेरे पास इसके सबूत भी हैं। फडणवीस ने कहा कि रविवार को मैं पुलिस स्टेशन जाकर जांच में सहयोग करूंगा। उन्होंने कहा कि विपक्ष के नेता होने के नाते मेरे पास यह अधिकार है कि मैं उन्हें कोई जानकारी न दूं पर मैं अपनी जिम्मेदारी समझते हुए बीकेसी पुलिस स्टेशन जाऊंगा। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि सीबीआई जांच में दूध का दूध और पानी का पानी होगा। फडणवीस ने कहा कि तबादले के लिए किस अधिकारी ने कितना पैसा दिया। यह सारी जानकारी सरकार के पास हैं। लेकिन 6 माह भी इस मामले में कोई कार्रवाई करने की बजाय घोटाले का खुलासा करने वाले से पूछताछ की जा रही है। एक सवाल के जवाब में फडणवीस ने कहा कि फोन टैपिंग के लिए एसीएस (होम) अनुमति देता है। रश्मि शुक्ला ने यह बात कोर्ट में भी कही।फडणवीस ने कहा कि सरकार में घबराहट है। उन्हें लगता है कि मुझे नोटिस देने से उनके घोटाले दब जाएंगे। 

सीबीआई जांच के लिए जाऊंगा कोर्ट 
पिछले दिनों फडणवीस ने सदन में विधानसभा अध्यक्ष को 29 पेन ड्राईव में ऑडियो-वीडियो क्लिप सौंपते हुए आरोप लगाया था कि सरकारी वकील प्रविण चव्हाण के साथ मिलकर सरकार में शामिल लोग भाजपा नेताओं के खिलाफ साजिश रच रहे हैं। इस बारे में पूछे जाने पर शनिवार को फडणवीस ने कहा कि मैंने इस मामले की सीबीआई जांच की मांग की है। सरकार ने जांच सीबीआई को नहीं सौंपी तो मैं सीबीआई जांच की मांग को लेकर अदालत जाऊंगा। फडणवीस ने कहा कि 125 घंटे की इस रिकार्डिंग की मैंने फोरेंसिक जांच भी करा ली है। 
 
पुलिस खुद जाएगी फडणवीस के घर
फडणवीस के रविवार को पुलिस स्टेशन जाने के एलान के बाद मुंबई पुलिस के सह पुलिस आयुक्त (अपराध) ने उन्हें फोन कर कहा कि आप को पुलिस स्टेशन आने की जरुरत नहीं है। हम आपके घर आकर जरुरी जानकारी लेंगे। फडणवीस ने ट्विट कर बताया कि, इस लिए मैंने रविवार को पुणे जाने का अपना कार्यक्रम रद्द कर दिया है और दिनभर घर पर रह कर पुलिस अधिकारियों के आने का इंतजार करूंगा। इस बीच मुंबई भाजपा अध्यक्ष मंगल प्रभात लोढा ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री फडणवीस के समर्थन में बीकेसी में होने वाले पार्टी कार्यकर्ताओं के प्रदर्शन को स्थगित कर दिया गया है क्योंकि पुलिस ने उनसे पुलिस स्टेशन न आने का अनुरोध किया है। पार्टी ने अपने कार्यकर्ताओं से कहा कि सोशल मीडिया पर यह पोस्ट करें कि ‘फडनवीस के सामने सरकार झुकी।’
 
राज्यभर में नोटिस की प्रति जलाएंगे भाजपा कार्यकर्ता

इस बीच प्रदेश भाजपा अध्यक्ष चंद्रकांत पाटील ने कहा है कि पूरी पार्टी फडणवीस क साथ खड़ी है। उन्होंने कहा कि रविवार को राज्यभर में जिला मुख्यालयों पर पूर्व मुख्यमंत्री को पुलिस नोटिस का निषेध किया जाएगा। इसके लिए पार्टी कार्यकर्ता नोटिस की होली जलाएंगे। पाटील ने कहा कि सराकर के भ्रष्टाचार को छुपाने के लिए सत्तापक्ष विपक्ष पर प्रहार करने का प्रयास कर रहा है। महा आघाडी सरकार विनाश की तरफ बढ़ रही है। 
 

Created On :   12 March 2022 6:41 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story