दो थानों की पुलिस ने जब्त किए 26 मोबाइल

Police of two police stations seized 26 mobiles
दो थानों की पुलिस ने जब्त किए 26 मोबाइल
वापस लौटाए दो थानों की पुलिस ने जब्त किए 26 मोबाइल

डिजिटल डेस्क, नागपुर। शहर के दो थानों की पुलिस ने 26 मोबाइल फोन जब्त किे। जिन नागरिकों के मोबाइल थे, उन्हें थाने में बुलाकर पुलिस ने वापस किए। पुलिस ने करीब 4.70 लाख रुपए के मोबाइल फोन जब्त किए।   कपिल नगर पुलिस ने 16 नागरिकों के गुम और चोरी हुए मोबाइल का पता लगाकर वह गुरुवार को थाने में पीड़ितों को बुलाकर  वापस किए। पुलिस ने  2 लाख रुपए से अधिक के मोबाइल फोन जब्त किए। पुलिस उपायुक्त सारंग आवाड़, सहायक पुलिस आयुक्त संतोष खांडेकर के मार्गदर्शन में कार्रवाई की गई। कपिलनगर के थानेदार   अमोल देशमुख, द्वितीय पुलिस निरीक्षक शुभांगी वानखेड़े के नेतृत्व में की गई कार्रवाई अन्य पुलिस कर्मियों ने में सहयोग किया।  
गिट्टीखदान क्षेत्र में पुलिस ने 10 मोबाइल जब्त कर गुरुवार को नागरिकों को थाने बुलाकर सहायक पुलिस आयुक्त विजय लक्ष्मी हीरेमन की उपस्थिति में नागरिकों को वापस किए। पुलिस ने करीब 2 लाख 60 हजार रुपए के माेबाइल फाेन जब्त किए। गिट्टीखदान के वरिष्ठ थानेदार बापू ढेरे के नेतृत्व में हवलदार प्रेमकुमार धुर्वे, नायब सिपाही कमलेश शाहू, सिपाही विक्रम ठाकुर ने कार्रवाई की। 
 

Created On :   30 Sept 2022 4:06 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story