12 लाख रुपए की घूस  लेते पुलिस अधिकारी गिरफ्तार

Police officer arrested for taking bribe of Rs 12 lakh
12 लाख रुपए की घूस  लेते पुलिस अधिकारी गिरफ्तार
बीएमडब्लू कार चोरी मामला : 12 लाख रुपए की घूस  लेते पुलिस अधिकारी गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, मुंबई।  भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने कार चोरी से जुड़े मामले में आरोपी के खिलाफ कार्रवाई न करने के लिए सहायक पुलिस निरीक्षक (एपीआई) नागेश पुराणिक को दो लाख रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।मिली जानकारी के मुताबिक एपीआई पुराणिक को मुंबई पुलिस के अपराध शाखा के अंतर्गत आने वाले भायखला स्थित प्रॉपर्टी सेल के कार्यालय से रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया है।  पुराणिक ने शुरुआत में लक्ज़री कार बीएमडब्ल्यू चोरी के मामले में आरोपी के खिलाफ कार्रवाई न करने के लिए उसकी पत्नी से 12 लाख रुपए की घूस की मांग की थी।

 पुराणिक ने कहा था कि यदि उसे पैसे दिए गए तो वह इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं करेगा। 12 लाख रुपए में से चार लाख रुपए पुराणिक को पहले दे दिए गए थे। इसके बाद पुराणिक शेष आठ लाख रुपए की मांग कर रहा था। लेकिन आरोपी की पत्नी ने पैसे देने की बजाय पुराणिक के खिलाफ एसीबी की वर्ली शाखा में शिकायत कर दी। शिकायत का सत्यापन करने के बाद एसीबी ने जाल बिछाकर एपीआई पुराणिक को दो लाख रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। पुराणिक के खिलाफ भ्रष्टाचार प्रतिबंधक कानून की धारा 7 के तहत मामला दर्ज किया गया है। मामले की छानबीन की जा रही है। 

Created On :   25 Sept 2021 6:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story