- Home
- /
- नक्सल ग्रस्त इलाकों में तैनात पुलिस...
नक्सल ग्रस्त इलाकों में तैनात पुलिस वालों को मिलेगा डेढ़ गुना वेतन और महंगाई भत्ता

By - Bhaskar Hindi |13 Sept 2018 4:59 PM IST
नक्सल ग्रस्त इलाकों में तैनात पुलिस वालों को मिलेगा डेढ़ गुना वेतन और महंगाई भत्ता
डिजिटल डेस्क, मुंबई। नक्सलग्रस्त गडचिरोली के अहेरी और गोंदिया जिले के अतिसंवेदनशील क्षेत्र में कार्यरत पुलिस अधिकारी और कर्मचारियों को मूल वेतन का डेढ़ गुना वेतन व महंगाई भत्ता मिलेगा। राज्य सरकार ने कहा है कि नक्सल प्रभावित इलकों में पुलिस कर्मचारी जोखिम भरा काम करते हैं। इसलिए यह निर्णय लिया गया है। सरकार के गृह विभाग ने इस संबंध में शासनादेश जारी किया। पुलिस कर्मचारियों को डेढ़ गुनी दर से वेतन और महंगाई भत्ता देने का आदेश 1 अप्रैल 2018 से 31 मार्च 2020 तक लागू होगा। गडचिरोली और गोंदिया के नक्सल प्रभावित इलाकों में तैनात राज्य आरक्षित पुलिस दल, भ्रष्टाचार निरोधी दस्ता, परिवहन विभाग, राज्य गुप्त वार्ता समेत अन्य विभागों के पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को सरकार के इस फैसले का लाभ मिलेगा।
Created On :   13 Sept 2018 8:24 PM IST
Next Story