वसूली मामले में जमानत के लिए कोर्ट पहुंचे पुलिस अधिकारी

Police officers reached court for bail in recovery case
वसूली मामले में जमानत के लिए कोर्ट पहुंचे पुलिस अधिकारी
याचिका दायर वसूली मामले में जमानत के लिए कोर्ट पहुंचे पुलिस अधिकारी

डिजिटल डेस्क, मुंबई । पूर्व मुंबई पुलिस आयुक्त परमबीर के  वसूली से जुड़े मामले में आरोपी पुलिस निरीक्षक नंदकुमार गोपाले व आशा कोरके ने जमानत  के लिए मुंबई सत्र न्यायालय में आवेदन दायर किया है। अधिवक्ता अनिकेत निकम के माध्यम से दायर इस जमानत आवेदन पर कोर्ट ने 29 नवंबर  को  सुनवाई रखी  है। जमानत आवेदन में दोनों पुलिस अधिकारियों ने दावा किया है कि उनकी इस मामले में कोई भूमिका नहीं है। उन्हें इस मामले में फंसाया गया है उनके पास ऐसा कुछ नहीं जिससे एफआईआर के आरोपों को पुष्ट किया  जा सके।इन दोनों के खिलाफ मरीन ड्राइव पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज  किया गया है। सीआईडी इस मामले की जांच कर रही है। 

गौरतलब है कि मजिस्ट्रेट कोर्ट ने 22 नवंबर को दोनों पुलिस अधिकारियों को यह कहते हुए जमानत  देने से इंनकार कर दिया था कि अभी इस मामले की  जांच चल रही है। इस मामले को  लेकर कारोबारी श्यामसुंदर अग्रवाल ने शिकायत दर्ज कराई है। इस शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है। सीआईडी ने आठ नवंबर 2021 को आरोपी पुलिस अधिकारी गोपाले व कोरके को गिरफ्तार किया था। फिलहाल दोनों आरोपी न्यायिक हिरासत में है। 

 

Created On :   27 Nov 2021 6:10 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story