शराब पकड़ने गई पुलिस अधिकारियों के साथ मारपीट

Police officers who went to catch liquor were assaulted
शराब पकड़ने गई पुलिस अधिकारियों के साथ मारपीट
अवैध शराब विक्रेताओं की आतंक शराब पकड़ने गई पुलिस अधिकारियों के साथ मारपीट

संवाददाता| देसाईगंज (गड़चिरोली). शहर के ब्रह्मपुरी मार्ग के शिवाजी वार्ड में एक शराब विक्रेता महिला के घर शहर पुलिस ने छापामार कार्रवाई करते हुए जांच शुरू की लेकिन  जांच के दौरान सरकारी कार्यों में रुकावट निर्माण करते हुए शराब विक्रेता महिला व उसकी बेटी ने महिला पुलिस अधिकारी पर ही हाथ उठा दिया।  पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, शहर के शिवाजी वार्ड में इन दिनों धड़ल्ले से शराब की िबक्री शुरू है।

इस आशय की जानकारी मिलते ही  पुलिस की एक टीम वार्ड में पहुंची। शराब विक्रेता  के घर पहुंचकर जांच शुरू की गई लेकिन सहायक पुलिस उपनिरीक्षक सुजाता भोपले और सहायक पुलिस उपनिरीक्षक सोनम नाईक को आराेपियों ने घर में प्रवेश करने नहीं दिया। साथ ही गालीगलौज भी की। इस बीच दोनों आरोपियों ने महिला पुलिस अधिकारियों पर हाथ भी उठाया, जिसके कारण शराब की अवैध बिक्री करने, सरकारी कामकाज में रुकावट निर्माण करने के मामले में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ धारा 353, 332 और 34 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

 

Created On :   29 Oct 2021 2:52 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story