पुलिस के गश्ती दल ने शराब तस्करों को पकड़ा, माल बरामद

Police patrol caught liquor smugglers, recovered goods
पुलिस के गश्ती दल ने शराब तस्करों को पकड़ा, माल बरामद
अमरावती पुलिस के गश्ती दल ने शराब तस्करों को पकड़ा, माल बरामद

डिजिटल डेस्क, अमरावती। वलगांव पुलिस की पेट्रोलिंग पार्टी को गश्त के दौरान गुप्त सूचना मिली कि स्थानीय दर्यापुर रोड स्थित सावजी ढाबा के पास आरोपी अयूब शेख अपने साथी के साथ शराब की तस्करी कर रहा है। आरोपी की छानबीन करने पर उसकी दोपहिया से पुलिस दल को देशी शराब की 90 एमएल की 300 नग शीशियां बरामद हुईं। इस जब्त माल की कीमत 9 हजार व वाहन क्रमांक एमएच27/एएक्स/6349 जिसकी कीमत अंदाजन 25 हजार रुपए है ऐसे कुल 34 हजार रुपए का माल जब्त किया है। कार्रवाई के दौरान अयूब शेख को गिरफ्तार कर लिया गया है। जबकि उसके साथी आरोपी वलगांव निवासी संगीत तसरे (25) व गुड्डू शहा पुलिस के आने की भनक लगते ही फरार होने में कामयाब हो गए। पुलिस उनकी खोजबीन में जुटी हुई है। आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने अवैध रूप से देशी शराब बेचने के आरोप के तहत मामला दर्ज किया है।

Created On :   5 April 2022 3:08 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story