संवेदनशील इलाकों में बढ़ाई पुलिस गश्त

Police patrolling increased in sensitive areas
संवेदनशील इलाकों में बढ़ाई पुलिस गश्त
अमरावती संवेदनशील इलाकों में बढ़ाई पुलिस गश्त

डिजिटल डेस्क, अमरावती । आपराधिक क्षेत्र में लिप्त कुख्यात आरोपियों को तड़ीपार करने बावजूद बगैर अनुमति के शहर में दिखाई दिए है। इसके अलावा कई  आरोपियों के पास से हथियार भी बरामद हुए हैं। ऐसे  में आगामी चुनाव के मद्देनजर रखते हुए 10 थाना क्षेत्रों में संवेदनशील इलाकों में पुलिस गश्त बढाई गई है। जहां रिकार्ड पर दर्ज कुख्यात आरोपियों की जांच पड़ताल की जा रही है। जानकारी के मुताबिक अपराधिक घटनाओं पर शिकंजा कसने हेतु पुलिस आयुक्त के मार्गदर्शन में निरंतर कोबिंग ऑपरेशन चलाया गया है। जिसमें पुलिस को कामियाबी भी मिलती गई। लेकिन आगामी चुनाव में कानून सुव्यवस्था बरकरार रहने हेतु हाल ही में तड़ीपार किए गए आरोपियों को कड़ी नजर रखना यह किसी चुनौती से कम नहीं है। ऐसे आरोपियों का कई बार कार्रवाई करने के बावजूद नियमों का उल्लंघन करते रहे है। शहर के नागपुरीगेट, राजापेठ, बडनेरा, फ्रेजरपुरा, खोलापुरीगेट में सर्वांधिक कुख्यात आरोपी तथा तड़ीपारों का समावेश है। और इन्हीं थाना क्षेत्र में अधिकतर संवेदनशील इलाके मौजूद है। वहीं दुसरी ओर नागलिगो के अपराध की ओर बढते कदम यह पुलिस के लिए नई मुश्कील बनी है। ऐसे में किसी तरह की बड़ी घटना घटित न हो इसलिए पिछले दो दिनों से शहर के सभी संवेदनशील इलाकों में सीआर मोबाईल, डिबी स्क्वॉड व चार्ली कंमाडो लगातार गश्त लगा रहे है।

Created On :   20 Jun 2022 4:57 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story