पुलिस कर्मियों को मिले एक माह का अतिरिक्त वेतन

Police personnel get one month extra salary
पुलिस कर्मियों को मिले एक माह का अतिरिक्त वेतन
पुलिस महानिदेशक ने राज्य सरकार के पास भेजा प्रस्ताव पुलिस कर्मियों को मिले एक माह का अतिरिक्त वेतन

डिजिटल डेस्क,मुंबई। राज्य के पुलिस महानिदेशक संजय पांडे ने राज्य सरकार  को एक प्रस्ताव भेजकर सरकार से आग्रह किया है कि पुलिसकर्मियों को एक माह का अतिरिक्त वेतन दिया जाए। क्योंकि पुलिसकर्मी पूरे सालभर सार्वजनिक व सरकारी अवकाश के दिन बिना छुट्टी लिए काम करते है।इसलिए उन्हें एक माह का अतिरिक्त वेतन दिया जाए। 

पांडे ने अपने इस  प्रस्ताव को लेकर राज्य के गृह विभाग के अतिरिक्त सचिव से भी पत्र लिखकर आग्रह किया है। पत्र में पुलिस महानिदेशक पांडे ने कहा है कि  कानून व्यवस्था को कायम रखने के लिए पुलिसकर्मी सरकारी व सार्वजनिक छुट्टियों के दिन भी ड्युटी पर तैनात रहते है।  जिसके चलते  वे दूसरे सरकारी  कर्मचारियो की तरह सरकारी छुट्टियों का लाभनहीं ले पाते है।  इसलिए इन छुट्टियों की प्रतिपूर्ति किया जाना अपेक्षित है।  एक पुलिस अधिकारी के मुताबिक साल भर में सरकारी  कर्मचारियों  को  137 छुट्टियां दी  जाती  है। लेकिन पुलिसकर्मियों  को सिर्फ 79 छुट्टी मिलती है।  जिसमे से 52 सरकारी छुट्टिया होती है। इसके अलावा 15 अतिरिक्त छुट्टिया और चार अन्य अवकाश मिलते  हैं। 15 दिन की जो अतिरिक्त छुट्टिया  मिलती है  वे केवल साल भर तक के लिए वैध रहती है। यदि इनका इस्तेमाल  नहीं किया जाए अथवा बढाया न जाए तो यह छुट्टिया खत्म हो जाती है। 

पुलिस महानिदेशक  के प्रस्ताव के मुताबिक सरकारी कर्मचारी की तुलना में एक पुलिसकर्मी अमूमन साल में 58 दिन अतिरिक्त  काम करता है। इसके अलावा पुलिसकर्मी के कार्य की अवधि सरकारी कर्मचारी के कार्य कि अवधि अधिक होती  है। पुलिसकर्मियों का काम सरकारी कर्मचारियों की तुलना में अधिक तनावपूर्ण होताहै। प्रस्ताव में कहा गया है कि पंजाब में पुलिसकर्मियों को छुट्टियों के  दिन काम करने के लिए इंसेंटिव अलावेंस दिया जाता है।इसी तरह उडीसा,बिहार, मध्यप्रदेश, उत्तराखंड,  दिल्ली, उत्तर प्रदेश, मिजोरम में पुलिसकर्मियों को अलावेंस के रुप में एक माह का अतिरिक्त वेतन दिया जाता  है। महाराष्ट्र में भी पुलिसकर्मियों को ऐसे ही एक अतिरिक्त वेतन दिया जाए।  


 

Created On :   13 Nov 2021 7:45 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story