- Home
- /
- वारांगनाओं के कमरों में ताक झांक...
वारांगनाओं के कमरों में ताक झांक करते हैं पुलिस के जवान

डिजिटल डेस्क, नागपुर। गंगा-जमुना बस्ती में एक बार फिर वारांगनाएं सड़क पर उतरीं। पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार ‘गो बैक’ के नारे लगाते हुए राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अर्बन सेल की अध्यक्ष ज्वाला धोटे के नेतृत्व में आंदोलन किया गया। इससे कुछ समय के लिए तनाव का माहौल रहा।
चेतावनी का बोर्ड हटाया
पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार ने गंगा-जमुना बस्ती में देह व्यापार पर प्रतिबंध लगा दिया है। परिसर से बैरिकेड्स और धारा 144 तो हटाई गई है, लेकिन पुलिस बल बढ़ा दिया गया है। इन जवानों पर ग्राहक की तलाश में वारांगनाओं के बाथरूम और कमरों में ताक-झांक करने का आरोप है। आयुक्त के आदेश पर परिसर में स्कूल और धार्मिक स्थल होने से वहां कोई भी अनैतिक कार्य नहीं होने देने की चेतावनी दी है। इस तरह का बोर्ड भी परिसर में लगाया गया है। ज्वाला धोटे के नेतृत्व में हुए आंदोलन के दौरान बोर्ड हटा दिया गया।
‘गो बैक’ के फलक लगाए
प्रदर्शन के दौरान पुलिस आयुक्त अमितेशकुमार ‘गो बैक’ के फलक लगाए गए। आंदोलन के दौरान जमकर नारेबाजी की गई। ज्वाला धोटे ने आरोप लगाया है कि, पुलिस फर्जी कार्रवाई कर वारांगनाओं को झूठे मामलों मंे फंसा रही है। पुलिस की सामजिक सुरक्षा विभाग की टीम फर्जी ग्राहक वारांगनाअों के पास भेजती है और उसके बाद छापा मारा जाता है।
आयुक्त से सवाल-बताएं वारांगनाएं क्या करें
धोटे ने पुलिस आयुक्त से सवाल किया है कि, जिन वारांगनाओं का यह पेशा है, वह यह काम नहीं करेंगी तो क्या करेंगीं। इस दौरान कुछ समय के लिए तनाव का माहौल भी बना रहा।
Created On :   2 Oct 2021 5:26 PM IST