अपराध रोकने पुलिस की कवायद, लोगों को पर्चे बांट कर रही जागरूक

Police Prevention of crime, Aware of distributing prescriptions to people
अपराध रोकने पुलिस की कवायद, लोगों को पर्चे बांट कर रही जागरूक
अपराध रोकने पुलिस की कवायद, लोगों को पर्चे बांट कर रही जागरूक

डिजिटल डेस्क,भोपाल। बढ़ते अपराधों पर लगाम लगाने के लिए पुलिस ने नई पहल की है। इसके तहत अब पुलिस लोगों को जागरूक करने के लिए पर्चे बांट रही है। पर्चे में अपराध के 10 बिंदुओं को बताया गया है, जिससे अपराधों पर लगाम लगाई जा सके।

टीआई वीरेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि फर्जी फोन कॉल और जेवर साफ करने के बहाने ठगी, सूने घरों में चोरी की वारदातों को रोकने लोगों के लिए जागरूक होना बहुत जरूरी है। इसी वजह से पर्चे के माध्यम से लोगों को जागरूक करने प्रयास किया जा रहा है। पर्चे के माध्यम से बताया जा रहा है कि लोग अपना घर सूना न छोड़ें, घर, कॉलोनी में सीसीटीवी कैमरे लगाएं, किराएदार या नौकरों की जानकारी संबंधित थाने में दर्ज कराएं, घर के आसपास संदिग्ध अवस्था में घूमने वालों की सूचना तत्काल पुलिस को दें। फर्जी फोन कॉल और जेवर साफ करने वालों से सावधान रहें जैसी अन्य सावधानी बरतने लोगों को आगाह किया गया है।

Created On :   6 Aug 2017 10:29 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story