- Home
- /
- रेड लाइट एरिया में पुलिस का छापा, ...
रेड लाइट एरिया में पुलिस का छापा, तीन लड़कियों को करवाया मुक्त

डिजिटल डेस्क,चंद्रपुर । शहर में एक एनजीओ की शिकायत पर पुलिस ने रेड लाइट एरिया में छापा मारकर कार्रवाई की। इस दौरान तीन लड़कियों को मुक्त करवाया गया एवं एक महिला को हिरासत में लेकर तीनों लड़कियों को महिला आधार गृह में भेजा गया है। जानकारी के मुताबिक, पुलिस अधीक्षक अरविंद सालवे व अपर पुलिस अधीक्षक अतुल कुलकर्णी को एक एनजीओ द्वारा रेड लाइट एरिया के बारे में की शिकायत मिली। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक ने पुलिस निरीक्षक बालासाहेब खाडे को टीम बनाकर कार्रवाई करने की सूचना देने पर बुधवार 23 मार्च को पुलिस ने शहर के गौतम नगर में जाल बिछाकर एक नकली ग्राहक को भेजा और आर्थिक लाभ के लिए देह व्यापार चलाने वाली महिला को गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान तीन लड़कियों को मुक्त कर महिला आधार गृह में भेजा गया। पुलिस ने बताया कि भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक अरविंद सालवे व अपर पुलिस अधीक्षक अतुल कुलकर्णी के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक बालासाहेब खाडे, स्थानीय अपराध शाखा के पुलिस उप निरीक्षक अतुल कावले, स्वामीदास चालेकर, धनराज करकाडे, सुधीर मत्ते, प्रसाद धुलगडे, संदीप मुले, प्रमोद कोटनाके व पुलिस मुख्यालय के विजया कटाईत, दीपाली देवांग, वर्षा भगत, श्वेता डाहुले आदि ने की है।
Created On :   25 March 2022 4:09 PM IST