- Home
- /
- बंटी के सट्टा-पट्टी अड्डे पर पुलिस...
बंटी के सट्टा-पट्टी अड्डे पर पुलिस ने मारा छापा

डिजिटल डेस्क, नागपुर। गिट्टीखदान के शीला नगर में काफी दिनों से संचालित हो रहे बंटी उर्फ शेख अफसर के सट्टा-पट्टी अड्डे पर पुलिस ने छापेमारी की। इस दौरान अड्डे पर ग्राहकों से खायवाड़ी करने वाले 6 सटोरियों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने 17 ग्राहकों को हिरासत में लेकर गिट्टीखदान थाने भेजा। अड्डे से करीब 1 लाख 25 हजार रुपए का माल जब्त किया गया। अपराध शाखा पुलिस विभाग की यूनिट-2 ने वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में कार्रवाई की। इससे परिसर में चल रहे अन्य अवैध धंधे वालों में खलबली मच गई है, चर्चा है कि विक्की, अशपाक भी सट्टा-पट्टी अड्डा संचालित करते हैं, कुछ पुलिसकर्मियों से गहरी दोस्ती होने के कारण कार्रवाई से बच जाते हैं। कुछ समय पहले अवैध शराब विक्रेता को धमकी भरा ऑडियो वायरल होने पर पुलिस के अधिकारी-कर्मचारी भी सकते में आ गए थे।
यह हैं आरोपी : पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को यूनिट-2 के दस्ते ने गुप्त सूचना के आधार पर शीला नगर गिट्टीखदान में बंटी के सट्टा-पट्टी अड्डे पर छापा मारा। अड्डे के संचालक बंटी उर्फ शेख अफसर शेख सत्तार (35) कुतुबशाह नगर गिट्टीखदान, शेख इरशाद शेख इसार (27) शीला नगर, अमित हीरालाल नानवटकर (22), आकाश अश्विन कौंडल (25), साहिल शेख साजिद शेख (20) गौतम नगर गिट्टीखदान और राकेश वामनराव मेश्राम (26) त्रिमूर्तिनगर देशपांडे ले-आउट नंदनवन निवासी को गिरफ्तार किया गया। इन आरोपियों के पास सट्टा लगाने वाले 17 ग्राहकों को हिरासत में लिया गया।
पुलिस को समझे ग्राहक आए हैं : सट्टा-पट्टी अड्डे पर बड़े पैमाने पर खायवाड़ी की जा रही थी। सट्टा लगाने वाले ग्राहक लागवाड़ी करने झुंड में नजर आ रहे थे। पुलिस जब कार्रवाई करने पहुंची, तब उन्हें लगा कि ग्राहक लागवाड़ी करने आए हैं। दस्ते ने छापेमारी कर नकदी 31480 रुपए, मोबाइल फोन व अन्य सामग्री जब्त किया। दस्ते ने अड्डे से पकड़े गए सभी आरोपियों को गिट्टीखदान पुलिस के हवाले कर दिया। दस्ते के पुलिस निरीक्षक किशोर पर्वते, हवलदार संताेष मदनकर, सुनील कुंवर, रामनरेश यादव, श्याम कडू, आशीष ठाकरे, सिपाही मंगल जाधव, प्रवीण चव्हाण व अन्य ने कार्रवाई में सहयोग किया।
Created On :   24 Feb 2022 5:36 PM IST