- Home
- /
- अमरावती में जुआ अड्डे पर पुलिस की...
अमरावती में जुआ अड्डे पर पुलिस की दबिश, 14 गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, अमरावती । पुलिस आयुक्त डॉ. आरती सिंह के विशेष दल ने शनिवार की देर रात नागपुरी गेट थाना क्षेत्र के पठान चौक और गाड़गे नगर थाना क्षेत्र के गर्वमेंट पॉलिटेक्निक कॉलेज परिसर के पास चलनेवाले जुआं अड्डे पर छापा मारकर पुलिस ने कुल 14 जुआरियों को रंगेहाथ पकड़ लिया और उनके पास से 50 हजार रुपए का माल जब्त किया गया है। जानकारी के मुताबिक विशेष दल के सहायक निरीक्षक योगेश इंगले के दल को नागपुरी गेट थाना क्षेत्र के पठान चौक परिसर में जुए का अड्डा चलाए जाने की जानकारी पेट्रोलिंग के दौरान मिलने पर शनिवार की रात वहां छापा मारा गया। इस छापे में 9 जुआरी रंगेहाथ पकड़े गए। उनके पास से 3 मोबाइल व नकद राशि सहित कुल 37 हजार 10 रुपए का माल जब्त किया गया।
पकड़े गए जुआरियों में शहानवाज शहाब असलम (22), इमरान खान सलमान खान (32), सैय्यद जाहिद सैय्यद शौकत (32),सैय्यद सलमान सैय्यद हुसैन (29), इजार अहमद शेख तुराब (22), शेख फैजान शेख मेहताब (18), शेख जाकीर शेख मुंशी (30), फिरोज पहलवान व बाबूभाई का समावेश है। इसी तरह गाड़गे नगर थाना क्षेत्र के गर्वमेंट पॉलिटेक्नीक कालेेज के परिसर में चलनेवाले जुआं अड्डे पर पुलिस ने छापा मारकर विक्की गौतम निरगुडे (23),राहुल दीपक वानखड़े (24), सुनील देवीदास आठवले (30), अवधूत गंगाधर वानखड़े (53) और दिलीप प्रभाकर बावने (40) को रंगेहाथ पकड़कर उनके पास से एक मोबाइल और नकद राशि सहित कुल 12 हजार 300 रुपए का माल जब्त किया गया है। सभी आरोपियों को कार्रवाई के बाद संबंधित पुलिस स्टेशन के हवाले कर दिया गया है।
Created On :   21 March 2022 4:13 PM IST