पुलिस ने छापा मारकर शराब तस्कर को किया गिरफ्तार

Police raided and arrested the liquor smuggler
पुलिस ने छापा मारकर शराब तस्कर को किया गिरफ्तार
ग्रीन गेस्ट हाउस के पीछे रखी थीं शराब पुलिस ने छापा मारकर शराब तस्कर को किया गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, नागपुर। हुड़केश्वर इलाके में ग्रीन गेस्ट हाउस के पीछे खुली जगह पर रखी शराब की 12 पेटियों के बारे में जानकारी मिलने पर पुलिस ने छापा मारकर लगभग 42 हजार रुपए की शराब जब्त की। शराब तस्कर सचिन टुले को गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार दत्तधाम नगर, हुड़केश्वर निवासी सचिन टुले (45) अवैध शराब के धंधे में लिप्त है। हुड़केश्वर पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि आरोपी सचिन शराब तस्करी करता है। पुलिस ने 3 नवंबर को रात 9.35 से 10.30 बजे के बीच घटनास्थल पर छापा मारकर अारोपी सचिन टुले की 12 बक्से देसी शराब की बोतलें जब्त की। 180 एम.एल. की 560 कांच की सीलबंद बोतलें और एक अन्य बॉक्स से 96 बोतलें जब्त की गईं। 


 

Created On :   6 Nov 2022 6:44 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story