पुलिस ने छापा मारकर हाथभट्‌ठी की शराब नष्ट किया

Police raided and destroyed the liquor of the hand furnace
पुलिस ने छापा मारकर हाथभट्‌ठी की शराब नष्ट किया
अमरावती पुलिस ने छापा मारकर हाथभट्‌ठी की शराब नष्ट किया

डिजिटल डेस्क, अमरावती । शहर अपराध शाखा के दल ने मंगलवार 12 अप्रैल को सुबह 11.30 बजे के दौरान मिली जानकारी के आधार पर फ्रेजरपुरा थाना क्षेत्र के राजुरा बेड़ा के एक मकान में छापा मारकर 300 लीटर हाथभट्‌ठी की शराब नष्ट कर संबंधित आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के मुताबिक गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम विकी सेंकद पवार है।

बताया जाता है कि, ग्रामीण अपराध शाखा के निरीक्षक अर्जुन ठोसर के नेत़ृत्व में उपनिरीक्षक नरेश मुंधे, सहायक उपनिरीक्षक वानखडे, जवान राजू आप्पा बाहेणकर, फिरोज खान, सतीश देशमुख, दीपक सुंदरकर, एजाज शहा, निवृत्त काकड का दल पेट्रोलिंग कर रहा था और अवैध व्यवसाय करने वाले शराब विक्रेताओं पर कार्रवाई कर रहा था तब उन्हें जानकारी मिली कि, राजुरा बेड़ा निवासी विक्की पवार अवैध रूप से देशी व हाथभट्‌ठी की शराब घर से ही अवैध रूप से बिक्री कर रहा है। जानकारी के आधार पर पुलिस के दल ने छापा मारकर वहां से 300 लीटर हाथभट्‌ठी की शराब बरामद की। जिसकी कीमत 60 हजार रुपए बताई जाती है। हाथभट्‌ठी की शराब को पुलिस ने घटनास्थल पर ही नष्ट कर दिया और आरोपी को फ्रेजरपुरा पुलिस के हवाले किया गया है। आरोपी के खिलाफ महाराष्ट्र शराबबंदी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।
 

Created On :   13 April 2022 3:18 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story