कुख्यात अपराधी एहफाज के घर पर पुलिस ने मारा छापा

डिजिटल डेस्क, अमरावती। पिछले दिनों गाडगेनगर थाना क्षेत्र के तहत रहाटगांव रोड पर वेलकम प्वाइंट के पास चोरी छिपे शहर में लाई जा रही रेत का ट्रक पकड़ने के बाद पुलिस के साथ हाथापाई करने के मामले में फरार कुख्यात अपराधी एहफाज पहलवान के आजाद नगर स्थित घर पर गाडगेनगर पुलिस ने छापा मारा। इस समय एहफाज तो घर पर नहीं मिला किंतु तलाशी में उसके यहां से 13 लाख 50 हजार रुपए पुलिस ने जब्त किए।
शहर में चलनेवाले गैरकानूनी धंधों पर नजर रखकर कार्रवाई करने के लिए पूर्व की पुलिस आयुक्त डॉ. आरती सिंह ने अपना विशेष दस्ता गठित किया था। इस सीपी स्क्वॉड ने दिसंबर महीने में वेलकम प्वाइंट के पास चोरीछिपे शहर में लाई जा रही रेत का ट्रक फिल्मी अंदाज में पीछा कर पकड़ा था। इस समय ट्रक मालिक और उसके भाई एहफाज पहलवान ने पुलिस के साथ धक्कामुक्की की थी। इस समय एपीआई इंगले जख्मी हुए थे। गाडगेनगर पुलिस ने एहफाज और उसके भाई पर धारा 307 के तहत मामला दर्ज किया था। उसी समय से एहफाज फरार बताया गया है। उसे गिरफ्तार करने गुरुवार रात गाडगेनगर थाना पुलिस ने एहफाज के घर पर छापा मारा। किंतु वह घर पर नहीं मिलने से घर की तलाशी में मिले 13 लाख 50 हजार रुपए पुलिस ने जब्त किए।
Created On :   14 Jan 2023 5:42 PM IST