फेक आई डी से बनाता था ई- टिकट,  लाखों का माल बरामद, आरपीएफ ने की कार्रवाई

police raided the Tours and Travels shop who use to make e-ticket  by fake ids
फेक आई डी से बनाता था ई- टिकट,  लाखों का माल बरामद, आरपीएफ ने की कार्रवाई
फेक आई डी से बनाता था ई- टिकट,  लाखों का माल बरामद, आरपीएफ ने की कार्रवाई

डिजिटल डेस्क, नागपुर। त्योहार के मौके पर ई टिकट से तिजोरी भरने वाले टूर्स एण्ड ट्रैवल्स की दुकान पर पुलिस ने छापा मारकर लाखों के टिकट सहित माल बरामद किया। बता दें कि  हाल ही में हिंगणा में कार्रवाई की गई थी उसके बाद आरपीएफ की टीम ने सोमवार को शहर के मानेवाड़ा परिसर में एक टूर्स एंड ट्रैव्हल्स की दुकान पर छापामार कार्रवाई की है। जिसमें 65 लाइव टिकटें पकड़ी गई है। जिसकी कुल कीमत 1 लाख 60 हजार रुपये है। इन टिकटों को 212 फेक आईडी के सहारे बनाया जा रहा था। कार्रवाई के बाद आरपीएफ ने 1 कम्प्यूटर, 2 लैपटॉप व एक राउटर जब्त किया है।

बताया गया कि दुकान मालिक एक टिकट के पीछे 200 रुपये कमीशन लेता था। कार्रवाई मंडल सुरक्षा आयुक्त ज्योतिकुमार सतिजा के मार्गदर्शन में उपनिरीनिक्षक शिवराम सिंह, प्रधार आरक्षक विजय पाटील, दीपक वानखेड़े, नीलकंठ गोरे, किशोर चौधरी आदि ने अजनी शहर पुलिस की मदद से की है। आरोपी द्वारा निकाली गई कुल टिकटें 860 है, जिसकी कीमत 18 लाख 86 हजार रुपये है। दुकान मालिक के पास से जब्त किये मोबाइल आदि की कीमत कुल मिलाकर 1 लाख 30 हजार है। आरोपी के दुकान में मिले रजिस्टर के अनुसार वर्ष 2017 में उसके द्वारा 1900 टिकटें बनाई गई थी। जिसकी राशि 43 लाख रुपये से ज्यादा है। कुल मिलाकर दुकान मालिक के पास से 65 लाख 68 हजार की टिकटें मिली है।

दिवाली पर ट्रेनें हाऊसफुल हो जाती है। जिससे यात्रियों को टिकट नहीं मिलता है। इसी का फायदा उठाते हुए रेल टिकट के दलाल शहर में सक्रिय हो गये हैंं। जो आईआरसीटीसी से अधिकृत लाइसेंस लेकर इसकी आड में फेक आईडी से टिकटों की कालाबाजारी करते हैं। इसी बात को ध्यान में रखते हुए आरपीएफ भी गत एक माह में अधिक एक्टिव हो गई है। गत सप्ताह हिंगणा परिसर में दो दुकानों पर छापामार कार्रवाई की  गई है। इसके बाद उपरोक्त कार्रवाई में केवल 2 माह के डाटा में ही लाखों की टिकट कालाबाजारी का खुलासा हुआ है। फिलहाल आरपीएफ ने जब्त किये लैपटॉप, कम्पयूटर की जांच-पड़ताल करते हुए आईआरसीटीसी भी पूछताछ कर रही है। ऐसे में टिकट कालाबाजारी का आंकड़ा बढ़ने की गुंजाइश है।

Created On :   22 Oct 2018 3:45 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story