जबलपुर से ऑपरेट हो रहा था कटनी में क्रिकेट सट्टा, छह लाख की सट्टा पर्ची के साथ आरोपी गिरफ्तार

Police raided two spots of Cricket betting dusring the Asia Cup
जबलपुर से ऑपरेट हो रहा था कटनी में क्रिकेट सट्टा, छह लाख की सट्टा पर्ची के साथ आरोपी गिरफ्तार
जबलपुर से ऑपरेट हो रहा था कटनी में क्रिकेट सट्टा, छह लाख की सट्टा पर्ची के साथ आरोपी गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, कटनी। कटनी शहर के बारे में कहा जाता है कि विश्व में कहीं भी क्रिकेट होता है तो हर शॉट और बॉल पर दाव यहां लगते हैं। एशिया कप में भी जमकर दांव लगे पर पुलिस केवल दो स्थानों के ही क्रिकेट सट्टा पर दबिश दे सकी। उसमें भी थानों की पुलिस मूकदर्शक बनी रही और एसपी की स्क्वाड ने क्रिकेट सट्टा के बुकियों को दबोच लिया। खास बात यह है कि कटनी शहर में जबलपुर से क्रिकेट सट्टा आपरेट हो रहा है। बीती रात एसपी द्वारा गठित सेंट्रल स्कॉवड की टीम ने मूंगा बाई कॉलोनी में दबिश देते हुए 20 हजार रुपये नगदी सहित 6 लाख रुपए की सट्टा पट्टी सहित एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।

जबलपुर से है मुख्य खाईबाज
सट्टा का मुख्य खाईबाज संतोष राय जबलपुर में बैठकर अपने बड़े गुर्गों के माध्यम से इसका संचालन करता था। यह पुलिस की पकड़ से अभी दूर है। पुलिस ने बताया कि क्षेत्र में गोलू मालवीय नामक युवक के द्वारा सट्टा खिलाए जाने की खबर मिली थी। जिसके बाद एनकेजे थाना ने सेंट्रल स्कावड की टीम के साथ मुखबिर के बताए स्थान पर सटोरिए गोलू मालवीय के घर की घेराबंदी की। जहां पर आरोपी हाईटेक तरीके से सट्टा खिला रहा था। ठिकाने में भारी संख्या में मोबाइलए टीवीए सेट टॉप बाक्स सहित अन्य अत्याधुनिक उपकरण बरामद किए। आरोपी के पास से पुलिस को 20 हजार रुपए नगद और 5 लाख 78 हजार रुपए की सट्टा पर्ची मिली है। गौर तलब है कि कटनी शहर हाईप्रोफाइल जुआ सट्टा के लिए आस पास के सभी बड़े शहरों में काफी कुख्यात है यहां दांव लगाने के महानगरों तक से खिलाड़ी आते हैं । इसकी एक मुख्य वजह पुलिस की मिलीभगत है । सटोरिए और जुआ खिलाने वाले फड़ संचालक पुलिस से पूरी सैटिंग करते हैं और खिलाडिय़ों को भी इस बात का आाश्वासन देते हैं कि उनके अड्डों पर पुलिस रेड नहीं पड़ेगी ।

 

 

Created On :   28 Sep 2018 12:08 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story