तीन जगहों पर पुलिस का छापा,नायलॉन मांजा बरामद

Police raids at three places, nylon manja recovered
तीन जगहों पर पुलिस का छापा,नायलॉन मांजा बरामद
तीन जगहों पर पुलिस का छापा,नायलॉन मांजा बरामद

डिजिटल डेस्क, नागपुर। शांतिनगर लालगंज खैरीपुरा क्षेत्र के मकान में छापा मारकर पुलिस ने बोरे में रखे चार बड़े पार्सल जब्त किए। इनमें दिल्ली से मंगाए गए 220 नायलॉन मांजा व चकरी  सहित करीब 1 लाख 10 हजार रुपए का माल था। इस मामले में पुलिस ने चंद्रशेखर धनराज लोहे (23) लालगंज, सक्षम एकनाथ पराते (22) भवानीनगर, पारडी और अंकित राजेश अग्रवाल (30) इतवारी निवासी के खिलाफ शांतिनगर थाने में मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया है। राज्य में प्रतिबंध होने के बाद भी शहर में बड़े पैमाने पर नायलॉन मांजा आ रहा है।

पुलिस की सतर्कता के चलते पिछले दो दिन में शहर के शांतिनगर, लकड़गंज सहित तीन स्थानों पर कार्रवाई की जा चुकी है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, अपराध शाखा यूनिट-3 को 2 जनवरी की रात करीब 8.10 बजे सूचना मिली कि लालगंज खैरीपुरा निवासी चंद्रशेखर लोहे के घर में दिल्ली से नायलॉन मांजा और चकरी आए हैं। पुलिस दस्ते ने छापा मारा। विविध कंपनियों के चकरी और मांजा बरामद हुआ। वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में यूनिट 3 के पुलिस निरीक्षक विनोद चौधरी, सहायक पुलिस निरीक्षक पवन मोरे,  हवलदार रामचंद्र कारेमोरे, ईश्वर खोरडे, नायब सिपाही टप्पूलाल चुटे, अनूप तायवाडे,  संतोष चौधरी, चालक अनिल बोटरे ने कार्रवाई की। 
 

Created On :   4 Jan 2021 9:34 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story