- Home
- /
- पुलिस की छापेमारी, बड़ी मात्रा में...
पुलिस की छापेमारी, बड़ी मात्रा में बरामद हुई शराब

डिजिटल डेस्क, नागपुर। शहर बंद के दौरान शराब बेचने वालों पर पुलिस ने शिकंजा कसते हुए लाखों का माल बरामद किया।अंबाझरी क्षेत्र के पांढराबोड़ी इलाके में पुलिस परिमंडल-2 के विशेष दस्ते ने दो जगह पर छापेमारी कर तीन आरोपियों को देसी-विदेशी शराब की 32 बोतलें व 20 लीटर महुआ शराब सहित करीब 1 लाख 4 हजार रुपए का माल के साथ गिरफ्तार किया। कार्रवाई 27 फरवरी को पांढराबोड़ी में की गई। पुलिस उपायुक्त विनीता साहू के मार्गदर्शन में विशेष पुलिस दस्ते ने अंबाझरी के पांढराबोड़ी इलाके में कार्रवाई कर माल बरामद किया।
एक आरोपी फरार
पुलिस के अनुसार अवैध शराब विक्रेता गणेश इंगोले और कुणाल मिसुरकर को दोपहिया वाहन (क्र.-एम.एच.-31-ई.टी.-4544) पर 1 लाख 2 हजार 66 रुपए का माल ले जाते हुए पकड़ा। आरोपियों ने बताया कि, दोनों प्रशांत इंगोले, पांढराबोड़ी निवासी के कहने पर शराब बेचने का काम करते थे। प्रशांत तड़ीपार आरोपी है। उसे शहर से दो वर्ष के लिए तड़ीपार किया गया है। गणेश, कुणाल और प्रशांत पर शराब बंदी का मामला दर्ज किया गया है। फरार प्रशांत की तलाश पुलिस कर रही है।
चेतावनी पत्र देकर आरोपियों को छोड़ा
दूसरी कार्रवाई भी पांढराबोड़ी में की गई। पांढराबोड़ी निवासी राजू उपाध्याय से 20 लीटर महुआ शराब सहित करीब 2 हजार रुपए का माल जब्त किया। गिरफ्तार राजू पर अंबाझरी थाने में शराब प्रतिबंध के तहत कार्रवाई की गई। उक्त तीनों आरोपियों को सूचना पत्र देकर छोड़ा गया है। विशेष दस्ते के सहायक पुलिस निरीक्षक दिलीप चंदन, हवलदार आदित्य यादव, राजेश सोनवाणे, नायब सिपाही अमितकुमार सिंह , सिपाही पराग फेगड़े, अलीम खान ने कार्रवाई की।
मकान पर दबिश... 66 पेटी शराब बरामद, 3 आरोपी पकड़ाए
अपराध शाखा पुलिस विभाग की यूनिट 4 ने चंदन नगर में एक मकान में छापेमारी कर 66 पेटी शराब सहित 2 लाख 25 हजार रुपए का माल जब्त किया है। इस मामले में 3 आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। पुलिस के अनुसार यूनिट 4 गश्त कर रही थी। इस दौरान पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि संजय कोहली व दीपक कोहली चंदन नगर निवासी ने किराएदार के घर में बड़े पैमाने पर अवैध तरीके से शराब जमा कर रखा है।
पुलिस ने चंदन नगर में छापा मारा और राशिद नियाज अली (26) प्लाॅट क्रमांक 498/2, चंदन नगर और संजय दीनानाथ कोहली (54) चंदन नगर, प्लाॅट क्रमाक 53 निवासी के कब्जे से 1.7 लाख रुपए की विस्की की 16 पेटी, 87 हजार रुपए की देसी शराब की 35 पेटी, 30 हजार 600 रुपए की बीयर की 15 पेटी जब्त किया। जांच में पुलिस को पता चला कि राशिद, कोहली का किराएदार है। आरोपी संजय दीनानाथ कोहली व दीपक दीनानाथ कोहली मिलीभगत कर अवैध तरीके से शराब बेचते थे।
Created On :   1 March 2021 1:58 PM IST