- Home
- /
- पुलिस ने सट्टा-पट्टी अड्डे पर दी...
पुलिस ने सट्टा-पट्टी अड्डे पर दी दबिश, आरोपी पकड़ाए

डिजिटल डेस्क, नागपुर। कलमेश्वर क्षेत्र में चल रहे सट्टा-पट्टी अड्डे पर पुलिस ने छापेमारी की। अड्डे से सोमेश्वर सालिकराम कलमेश्वर, दिलीप उबाली, रवींद्र बांधेकर ब्राम्हणी, ईमरान उर्फ कल्लू अल्ताफ शेख, मोहम्मद कैफ मुंशी अंसारी 14 मैल, राकेश लाखे, लक्ष्मण पंतगी ठाकुर घोराड, महादेव आनंदराव गाडगे, मनोज गुलाबराव रोडे फेटरी, ओमप्रकाश प्रभाकर कोडवते ब्राम्हणी, विकास सुखदेव वानखेडे आठवां मैल, अविनाश मंगल गजभिये आठवां मैल, संदीप गणपत बावणे गोंडखैरी निवासी को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों से सट्टापट्टी जुआ सामग्री व नगदी सहित 34,800 रुपए का माल जब्त किया गया।
मटका अड्डे पर छापा
नागपुर के अंबाझरी में मटका अड्डे पर छापेमारी कर प्रफुल्ल बाशिंगे को गिरफ्तार किया। उससे 15 हजार रुपए का माल जब्त किया गया। बुधवार को पुलिस उपायुक्त विनीता साहू के मार्गदर्शन में विशेष दस्ते ने कार्रवाई की। सूत्रों के अनुसार पांढराबोड़ी में आरोपी प्रफुल्ल बाशिंगे मोबाइल फोन से कल्याण नामक मटका अड्डा संचालित करते हुए खायवाली करते मिला। आरोपी के खिलाफ अंबाझरी थाने में मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया गया।
Created On :   18 March 2021 11:41 AM IST