पुलिस ने शिवसेना सांसद संजय राऊत का बयान किया दर्ज

Police recorded the statement of Shiv Sena MP Sanjay Raut
पुलिस ने शिवसेना सांसद संजय राऊत का बयान किया दर्ज
अवैध फोन टैपिंग मामला पुलिस ने शिवसेना सांसद संजय राऊत का बयान किया दर्ज

डिजिटल डेस्क, मुंबई। अवैध फोन टैपिंग मामले को लेकर आईपीएस अधिकारी रश्मी शुक्ला के खिलाफ जांच कर रही मुंबई पुलिस ने शनिवार को इस मामले को लेकर शिवसेना सांसद संजय राऊत का बयान दर्ज किया। पुलिस ने इस मामले में गवाह के रुप में राऊत का बयान दर्ज किया है। कुलाबा पुलिस के अधिकारियों ने सामना के कार्यालय जाकर शिवसेना नेता राऊत का बयान दर्ज किया । इससे पहले पुलिस ने उन्हें इस संबंध में नोटिस जारी की थी। 

मिली जानकारी के मुताबिक खुफिया विभाग ने साल 2019 में दो बार राऊत का फोन टैप किया था। तत्कालीन समय में आईपीएस अधिकारी शुक्ला राज्य खुफिया विभाग की प्रमुख थी। पुलिस ने पिछले दिनों इस मामले में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता एकनाथ खडसे का भी गवाह के रुप में बयान दर्ज किया था। साल 2019 में ही खडसे का भी फोन टैप किया गया था। पिछले दिनों कुलाबा पुलिस में इस मामले को लेकर शुक्ला के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई थी। पुलिस दो बार इस प्रकरण को लेकर शुक्ला का भी बयान दर्ज कर चुकी है। शुक्ला फिलहाल हैदराबाद में प्रतिनियुक्ति पर है। 

गौरतलब है कि शुक्ला के खिलाफ अवैध फोन टैपिंग को लेकर दो एफआईआर दर्ज की गई है।एक एफआईआर कुलाबा पुलिस स्टेशन में दर्ज की गई है।जबकि दूसरी एफआईआर पुणे के बंडगार्डन पुलिस स्टेशन में दर्ज की गई है। शुक्ला पर महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने भी फोन टैपिंग का आरोप लगाया है।  

Created On :   9 April 2022 6:59 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story