पुलिस ने बडनेरा में गांजा और तलवारें की बरामद

Police recovered ganja and swords in Badnera
पुलिस ने बडनेरा में गांजा और तलवारें की बरामद
आरोपी गिरफ्तार पुलिस ने बडनेरा में गांजा और तलवारें की बरामद

डिजिटल डेस्क, अमरावती।  शहर अपराध शाखा के दल ने मिली जानकारी के आधार पर बडनेरा शहर के अकोला प्वाईंट के एक पान सेंटर पर छापा मारकर साढ़े पांच किलो गांजा और तीन तलवारें जब्त कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के मुताबिक गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम बडनेरा शहर के म्हाडा काॅलोनी निवासी शेख सलमान शेख सलीम (28) है। बताया जाता है कि शहर अपराध शाखा के निरीक्षक अर्जुन ठोसरे, उपनिरीक्षक नरेश मोंढे, फिरोज खान, अजय मिश्रा, सतीश देशमुख आदि का दल पेट्रोलिंग कर रहा था तभी उन्हें जानकारी मिली कि अकोला प्वाईंट पर स्थित तिरंगा पान सेंटर चलाने वाला शेख सलमान अवैध रूप से गांजे की बिक्री करता है और उसके पास धारदार हथियार भी हैं। जानकारी के आधार पर पुलिस ने छापा मारकर आरोपी के पास से साढ़े पांच किलो गांजा और तीन तलवार सहित 85 हजार 500 रुपए का माल जब्त कर लिया। आरोपी के खिलाफ बडनेरा थाने में धारा 20, 22 एनडीपीएस एक्ट व 4, 25 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। 
 

Created On :   31 Jan 2022 1:32 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story