- Home
- /
- फोर व्हीलर में ठूंसकर भरे तीन...
फोर व्हीलर में ठूंसकर भरे तीन जानवरों की जिंदगी पुलिस ने बचाई

डिजिटल डेस्क, नागपुर। तहसील क्षेत्र में अपराधियों की तलाश में निकले पुलिस दस्ते ने एक फोर व्हीलर वाहन को रोका इस वाहन की तलाशी लेने पर उसके अंदर तीन जानवरों को ठूंसकर भरा गया था । मरणासन्न स्थिति में पहुंचे इन जानवरों को पुलिस ने वाहन से बाहर निकालकर उनकी जिंदगी बचाई । इस मामले में तहसील पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इन जानवरों को यह दोनों आरोपी कहां से ला रहे थे , यह जानवर कहां पहुंचाने वाले थे , इस बारे में उनसे पूछताछ की जा रही है।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक 17 अप्रैल को तहसील थाने के कुछ कर्मचारी गश्त लगा रहे थे, इस दौरान उन्हें फोर व्हीलर वाहन को बोरियापुरा इलाके में आते देख रोका। इस वाहन में मनीष कोसरकर काछीपुरा झोपड़पट्टी और अजय काकडे योगेश्वरनगर दिघोरी निवासी सवार थे । फोर व्हीलर वाहन की तलाशी लेने पर उसके अंदर तीन जानवरों को बाहर निकाला गया। इन जानवरों को बिना चारा पानी दिए ही इसके अंदर भरा गया था। तीनों जानवर मरने की कगार पर पहुंच चुके थे उनकी सांसें चल रही थी, पुलिस ने तीनों जानवरों को वाहन से बाहर निकाला और वाहन में सवार आरोपी मनीष और अजय को तहसील पुलिस ने गिरफ्तार किया। इन दोनों आरोपियों पर लॉक डाउन में जानवरों की तस्करी का मामला दर्ज किया गया। तहसील पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है इन दोनों आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है कि यह दोनों आरोपी लॉक डाउन होने के बाद भी यह कहां से जानवर लेकर आ रहे थे और कहां जा रहे थे। तहसील पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Created On :   17 April 2020 9:52 PM IST