- Home
- /
- पुलिस ने पीएफआई के छाया नगर...
पुलिस ने पीएफआई के छाया नगर कार्यालय को किया सील

डिजिटल डेस्क, अमरावती।
केंद्र सरकार द्वारा हिंसक घटनाओं में शामिल रहने और आतंकी साजिश रचने के मामले में पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) इस संगठन को पांच वर्ष के लिए बैन लगाने के बाद अमरावती शहर आयुक्तालय पुलिस भी सतर्क हो गई है। पुलिस ने पीएफआई के जिला संयोजक सोहेल अनवर नदवी अब्दुल कदीर (38) के छाया नगर स्थित कार्यालय को सील कर दिया। यहां जारी प्रेस बयान में पुलिस ने कहा है कि सोहेल नदवी यह पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया इस प्रतिबंधित संगठन के संयोजक के रूप में कार्यरत है। इस संगठन के कामकाज के लिए इस्तेमाल में लाए जानेवाला छाया नगर स्थित प्लॉट नं. 26 में दुकान नंबर 4 जो ब्यूटी कलेक्शन इमिटेशन ज्वेलरी के रूप में अधिसूचित किया गया है, उस पर कार्रवाई की गई। इस कार्यालय को सील किए जाने से इस दुकान का इस्तेमाल पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया संगठन के कामकाज के लिए दोबरा कोई नहीं कर पाएगा और पुलिस आयुक्त के अनुमति के बगैर इस कार्यालय में कोई प्रवेश नहीं कर पाएगा। पुलिस आयुक्त ने पीएफआई इस प्रतिबंधित संगठन में सहभागी न होने व किसी भी अफवाहों पर विश्वास न रखने का आहवान नागरिकों सेे किया है।
Created On :   1 Oct 2022 3:37 PM IST