सुडानी नागरिकों का बैग पुलिस ने 24 घंटे में खोजा, टैक्सी में भूले

Police searched bag of Sudanese nationals within 24 hours
सुडानी नागरिकों का बैग पुलिस ने 24 घंटे में खोजा, टैक्सी में भूले
सुडानी नागरिकों का बैग पुलिस ने 24 घंटे में खोजा, टैक्सी में भूले

डिजिटल डेस्क, मुंबई। कुलाबा पुलिस ने कड़ी मेहनत से दो सुडानी नागरिकों का वह बैग 24 घंटे में खोज निकाला जिसे वे एक टैक्सी में भूल गए थे। बैग में लाखों रुपयों की विदेशी मुद्रा के साथ साथ दोनों के पासपोर्ट भी थे। पुलिस के मुताबिक मोहम्मद अब्दुल युसुफ और अब्दुल राहिम बसीर याकुब व्यावसाय के सिलसिले में बहरीन ने मुंबई आए थे। दोनों ने सहार से कुलाबा स्थित सी व्यू होटल के लिए टैक्सी पकड़ी थी। टैक्सी से उतरने के बाद उन्हें ध्यान आया कि जिस छोटे के बैग में उनके पैसे और पासपोर्ट थे वे टैक्सी में ही भूल गए हैं। उन्होंने कोलाबा पुलिस को मामले की जानकारी दी। पुलिस उपनिरीक्षक भोई काकडे को जांच का जिम्मा सौंपा गया।

काकडे ने कोलाबा इलाके के करीब 25 सीसीटीवी की जांच की लेकिन किसी में टैक्सी का नंबर नहीं दिखा। नागरिकों ने बताया था कि वे बांद्रा वरली सी लिंक से होते हुए आए थे। इसके चलते काकड ने सी लिंक से गुजरने वाली टैक्सियों की जांच की। यहां जांच के दौरान उस टैक्सी का नंबर तो मिल गया। लेकिन आरटीओ के पास टैक्सी की कोई जानकारी नहीं थी। लेकिन पुलिस ने किसी तरह टैक्सी के मालिक का अंधेरी स्थित पता खोज निकाला साथ ही यह भी जानकारी हासिल की कि वह नागपाडा की मार्केंटाइल कॉपरेटिव बैंक में नियमित हफ्ता भरने जाता है।

पुलिस ने बैंक से उसका नंबर हासिल किया लेकिन लगातार फोन करने के बावजूद उसने फोन नहीं उठाया। पुलिस उसके पते पर पहुंची तो जानकारी मिली कि टैक्सी चालक सात साल पहले ही यहां से घर बेंचकर जा चुका है। इसके बाद पुलिस ने कुछ लोगों को भरोसे में लेकर जानकारी हासिल की तो पता चला कि टैक्सी चालक सांताक्रूज इलाके में अपनी टैक्सी में ही सोता है। पुलिस रात में टैक्सी स्टैंड में पहुंची और वहां खड़ी करीब 700 टैक्सियों की जांच शुरू की।

इस दौरान टैक्सी चालक को इस बात की भनक लग गई कि उसे पुलिस खोज रही है तो वह खुद वहां से निकलकर सहार पुलिस स्टेशन पहुंच गया। बाद में पुलिस ने टैक्सी चालक को फोन किया तो उसने सहार पुलिस स्टेशन में होने की बात बताई। इसके बाद पुलिस ने उससे बैग कब्जे में ले लिया जिसमें दो पासपोर्ट, 10 हजार दिनार, 25 सौ यूरो, 7 सौ अमेरिकी डॉलर थे। बरामद सामान विदेशी नागरिकों के हवाले कर दिया गया।    

 

Created On :   19 July 2018 9:06 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story