शादी का झांसा देकर दुष्कर्म और फिर गर्भपात कराने वाले पीडब्ल्यूडी अभियंता को तलाश रही पुलिस

Police searching for PWD engineer who raped and then aborted on the pretext of marriage
शादी का झांसा देकर दुष्कर्म और फिर गर्भपात कराने वाले पीडब्ल्यूडी अभियंता को तलाश रही पुलिस
शादी का झांसा देकर दुष्कर्म और फिर गर्भपात कराने वाले पीडब्ल्यूडी अभियंता को तलाश रही पुलिस

डिजिटल डेस्क, नागपुर ।  पीडब्ल्यूडी अभियंता की तलाश में जरीपटका पुलिस ने दबिश दी, लेकिन वह पुलिस के हाथ नहीं लगा। अभियंता ने शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म किया और उसका गर्भपात कराया। आरोपी हितेश अशोकराव महाजन (26) मूलत: वर्धा जिला वर्तमान में इंदोरा चौक निवासी है। पीड़ित 24 वर्षीय युवती है, जो उसके गांव की है। वर्तमान में पीड़िता भी नागपुर में निवासरत है और किसी अस्पताल में नर्स है।

हितेश ने पीड़िता को प्रेम संबंधों में फांसने के बाद उससे दुष्कर्म किया, जिससे उसे गर्भ ठहर गया। आरोपी ने बहन की शादी होने के बाद पीड़िता से शादी करने का वादा किया था। झांसे में आई पीड़िता ने गर्भपात करा लिया। इसके बाद हितेश अपने वादे से मुकर गया। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार हितेश डब्ल्यूसीएल में होने की जानकारी दी गई थी, लेकिन अब पीडब्ल्यूडी में होने की बात सामने आई है और वह ग्रामीण विभाग में कार्यरत है। मंगलवार को पुलिस ने हितेश की गिरफ्तारी के लिए कुछ स्थानों पर दबीश दी, लेकिन वह हाथ नहीं लगा। उसे जल्द गिरफ्तार करने का दावा किया जा रहा है।

Created On :   21 July 2021 6:53 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story