पुलिस ने शातिर चोर से जब्त किए 5 मोबाइल हैंडसेट

Police seized 5 mobile handsets from vicious thief
पुलिस ने शातिर चोर से जब्त किए 5 मोबाइल हैंडसेट
अमरावती पुलिस ने शातिर चोर से जब्त किए 5 मोबाइल हैंडसेट

डिजिटल डेस्क,अमरावती । राजापेठ पुलिस के दल ने दस्तुर नगर में रहने वाले एक 53 वर्षीय मोबाइल चोर को पकड़कर उसके पास से पांच चोरी के मोबाइल जब्त करने में सफलता प्राप्त की है।  जानकारी के मुताबिक गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम शहर के दस्तुर नगर निवासी वेदप्रकाश ओमप्रकाश तरडेजा (53) बताया जाता है कि गाड़गेनगर में एक किराए के मकान में रहने वाली मयूरी कुरलकर (23) नामक युवती रुक्मिणी नगर के अंबिका हॉस्पिटल में 10 अप्रैल को दोपहर के समय गई थी। वहां काम करने वाली अपनी छोटी बहन से मुलाकात करने के बाद मोबाइल काउंटर पर छूट गया था।

वह मोबाइल दवाखाने में डाॅक्टर से मिलने के बाद बाहर निकली तो गायब दिखाई दिया।  मामले की शिकायत राजापेठ थाने में दर्ज होने के बाद थानेदार मनीष ठाकरे के मार्गदर्शन में जमादार सागर सरदार, किशोर महाजन के दल ने सीसीटीवी फुटेज देखकर वेदप्रकाश तरडेजा को नंदा मार्केट के पास की देशी शराब की दुकान से कब्जे में लेकर उससे पूछताछ की तो उसने मोबाइल चोरी की बात कबूल की। आरोपी के पास से चोरी के पांच मोबाइल बरामद हुए है। जिसकी कीमत 48 हजार रुपए बताई जाती है। पुलिस ने आरोपी से और भी चोरी के मामले उजागर होने की संभावना जताई है।

महिला का मोबाइल झपटकर भागा 
राजापेठ थाना क्षेत्र के पास से 11 अप्रैल की रात एक महिला रात के समय मोबाइल पर बात करती हुई पैदल जा रही थी। तभी पीछे से आए एक दोपहिया सवार युवक ने उसका मोबाइल झपट लिया और फरार हो गया। महिला की शिकायत पर राजापेठ पुलिस ने धारा 392 के तहत मामला दर्ज किया है। 
 

Created On :   13 April 2022 2:41 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story