पुलिस ने चार वाहन चोरों से 8 दोपहिया की जब्त

Police seized 8 two wheelers from four vehicle thieves
पुलिस ने चार वाहन चोरों से 8 दोपहिया की जब्त
एलसीबी के दल ने की कार्रवाई  पुलिस ने चार वाहन चोरों से 8 दोपहिया की जब्त

डिजिटल डेस्क, अमरावती ।  ग्रामीण क्षेत्र में दोपहिया वाहन चोरी और सेंधमारी करने वाले चार आरोपियों को ग्रामीण अपराध शाखा के दल ने  गिरफ्तार कर  8 चोरी की मोटर साइकिल सहित कुल 2 लाख 95 हजार 500 रुपए का माल जब्त करने में सफलता प्राप्त की है। जानकारी के मुताबिक गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम परतवाड़ा शहर के गोंडीपुरा निवासी शुभम उर्फ चिकली बंडू धाकडे (19), अचलपुर तहसील के बोरगांव दुरी निवासी आनंद विकास डायलकर (21), राजनापुर्णा ग्राम निवासी शुभम गोपाल वैराले (24) और भातकुली तहसील के भालसी ग्राम निवासी ऋतिक चंदु इंगले (20) है।

बताया जाता है कि परतवाड़ा व आसेगांव थाना क्षेत्र में बढ़ते वाहन चोरी व सेंधमारी की घटनाओं को देखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक अविनाश बारगल के निर्देश पर ग्रामीण अपराध शाखा के निरीक्षक तपन कोल्हे के मार्गदर्शन में सहायक निरीक्षक रामेश्वर धोंडगे का दल अचलपुर परिसर में पेट्रोलिंग कर रहा था तभी उन्हें जानकारी मिली कि एक युवक चोरी की दोपहिया वाहन शिरजगांव कसबा थाना क्षेत्र के लाखनवाड़ी ग्राम में बिक्री करने के लिए घूम रहा है। जानकारी मिलने पर पुलिस के दल ने लाखनवाड़ी ग्राम पहुंचकर युवक को हिरासत में लिया तो उसने अपना नाम शुभम धाकडे बताया। 

पूछताछ करने पर उसने अपने तीन अन्य साथियों के साथ 8 दोपहिया चोरी और परतवाड़ा, आसेगांव तथा नागपुर जिले के कलमेश्वर में सेंधमारी की घटना को अंजाम देने की बात कबूल की। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर उसके तीन अन्य साथियों को भी गिरफ्तार कर लिया और उनसे कुल 2 लाख 95 हजार 500 रुपए का माल जब्त किया गया है। आरोपियों से चोरी के और भी मामले उजागर होने की संभावना जताई जा रही है। 

Created On :   7 April 2022 2:43 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story