पुलिस ने भारी मात्रा में जब्त किया नायलॉन मांजा

Police seized a huge quantity of nylon manja
पुलिस ने भारी मात्रा में जब्त किया नायलॉन मांजा
कार्रवाई पुलिस ने भारी मात्रा में जब्त किया नायलॉन मांजा

डिजिटल डेस्क, अमरावती । पुलिस आयुक्त के विशेष दल ने नागपुरी गेट थाना क्षेत्र के उस्मान नगर के पतंग के गोदाम और छाया नगर के एक दुकान में छापा मारकर हजारों का प्रतिबंधित नायलॉन मांजा जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के मुताबिक पुलिस के दल को मिली जानकारी के आधार पर उस्माननगर के पतंग के गोदाम में छापा मारा गया तब शेख रफीक शेख लाल (44) नामक व्यक्ति अपने गोदाम में अलग-अलग कंपनियों के नायलॉन मांजे का माल रख उसकी बिक्री करता हुआ पाया गया। उसके पास से 398  छोटे बंडल, 19   मध्यम बंडल और 4   बड़े बंडल नायलॉन मांजा व चक्री के साथ बरामद हुए। जिसकी कीमत 27 हजार 600 रुपए है। वहीं,  छाया नगर के लकी जनरल स्टोर में छापा मारने पर सैय्यद एजाज सैय्यद राका (28) नामक व्यवसायी प्रतिबंधित नायलॉन मांजा की बिक्री करते हुए मिला। उसके पास से 48 बंडल नायलॉन मांजा चक्री के साथ बरामद हुआ है। जिसकी कीमत 14 हजार 400 रुपए बताई गई। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर नागपुरी गेट पुलिस के हवाले किया गया है।
 

Created On :   11 Jan 2022 6:25 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story