शराब अड्डों पर छापा मारकर पुलिस ने जब्त किया माल

Police seized goods by raiding liquor bases
शराब अड्डों पर छापा मारकर पुलिस ने जब्त किया माल
गड़चिरोली शराब अड्डों पर छापा मारकर पुलिस ने जब्त किया माल

डिजिटल डेस्क, गड़चिरोली । शहर पुलिस ने जिला मुख्यालय से समीपस्थ चांदाला टोला गांव परिसर के महुआ शराब अड्डों पर छापामार कार्रवाई को अंजाम दिया। इस कार्रवाई में पुलिस ने 2 शराब विक्रेताओं को गिरफ्तार करते हुए उनसे 1 लाख 40 हजार 500 रुपए का माल जब्त किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, चांदाला टोला गांव परिसर में इन दिनों बड़े पैमाने पर शराब की बिक्री शुरू होने की जानकारी पुलिस को मिली थी। जानकारी के आधार पर पुलिस ने योजना बनाकर कई शराब भटि्टयों पर छापामार कार्रवाई की। कार्रवाई में चांदाला टोला निवासी जयप्रकाश गोमाजी उसेंडी (30) और निखिल देवीदास दुगा (22) को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों से 35 प्लास्टिक ड्रम, 1 हजार 750 किलाे महुआ सड़वा और 90 लीटर महुआ शराब कुल 1 लाख 40 हजार 500 रुपए का माल जब्त किया। गिरफ्तार शराब विक्रेताओं के खिलाफ मुंबई शराब बंदी कानून के तहत मामला दर्ज किया गया है। कार्रवाई थानेदार अरविंदकुमार कतलाम के मार्गदर्शन में सहायक पुलिस निरीक्षक सी. बी. चौहाण और उनकी टीम ने की। 
 

Created On :   25 Nov 2021 8:09 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story