- Home
- /
- अमरावती में तीन जगहों पर छापा मारकर...
अमरावती में तीन जगहों पर छापा मारकर पुलिस ने जब्त किया अवैध शराब

डिजिटल डेस्क, अमरावती। शहर में निर्मित हो रही जहरीली कच्ची शराब को लेकर रविवार की रात फ्रेजरपुरा व नांदगांव पेठ थाना क्षेत्र में तीन जगहों पर छापेमार कार्रवाई की गई। जहां पुलिस ने हजारों रुपए की 250 लीटर की कच्ची शराब बरामद कर उसी जगह पर नष्ट किया। इस मामले में संबंधित पुलिस थाने में तीन आरोपियांे के खिलाफ मामला दर्ज कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक फ्रेजरपुरा क्षेत्र के राजुरा परिसर में कई दिनों से कच्ची शराब की निर्मिति होती रही है। पहले भी पुलिस ने दर्जनों बार छापेमार कार्रवाई की है। इसी तरह रविवार को गोपनीय जानकारी पर आरोपी विक्की पवार के घर पर छापा मारा गया। पुलिस को देखते ही आरोपी मौके से फरार हुआ। तलाशी लेने पर घर से 200 लीटर की कच्ची शराब बरामद की गई। जिसकी कींमत 36 हजार रुपए बताई गई है। वहीं दूसरी ओर नांदगांव पेठ शेंदोला बु. गांव में पुलिस ने जापल बिछाकर छापामारा। किरण धर्म भोसले के घर से 20 लीटर और सर्विस राजू पवार के घर से 30 लीटर की कच्ची शराब बरामद हुईं। पुलिस ने लगभग 40 हजार रुपए से अधिक का माल बरामद किया है। इस मामले तीन आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की है। इस कार्रवाई से अवैध शराब तस्करों मेंं भगदड़
मची रही।
Created On :   2 Aug 2022 3:56 PM IST