पुलिस गिरफ्त में तस्कर, 160 लीटर शराब जब्त

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
पुलिस गिरफ्त में तस्कर, 160 लीटर शराब जब्त

डिजिटल डेस्क,सतना। शराब तस्करों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई जारी है। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी करते हुए दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से 18 पेटी शराब भी जब्त की है।

टीआई भूपेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि महिंद्रा मैक्स वाहन में शराब की बड़ी खेप लादकर रीवा ले जाई जा रही है। सूचना के आधार पर अमरपाटन पुलिस को भी नाकेबंदी कर जांच करने के लिए चोरहटां के पास तेज गति से आ रही मैक्स को रोकने की कोशिश की गई तो ड्राइवर ने गाड़ी मोड़कर उल्टी दिशा में भागने लगा। पुलिस के पीछा करने के दौरान बाबूपुर बगीचे के पास गाड़ी को दोनों तरफ से घेर लिया गया। गाड़ी की तलाशी लेने पर उसमें 14 पेटी अंग्रेजी, 2 पेटी देशी शराब व 2 पेटी बियर भी बरामद हुई। पुलिस पूछताछ में शराब के संबंध में कोई दस्तावेज नहीं दिखाने पर आरोपी सुधीर जायसवाल, देशराज जायसवाल को कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।

गौरतलब है कि बीते काफी समय से इलाके में शराब तस्करी की शिकायत मिल रही थी। रात के अंधेरे में माफिया के लोग यहां का माल वहां पहुंचाते हैं। जिसमें पुलिस व आबकारी अमले की मिलीभगत होने के आरोप भी लगते रहे है।

Created On :   16 July 2017 12:49 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story