पुलिस ने जब्त की एक करोड़ 40 लाख रुपए की एमडी , दो विदेशियों समेत चार गिरफ्तार

Police seized MD worth Rs 14 million, four arrested including two foreigners
पुलिस ने जब्त की एक करोड़ 40 लाख रुपए की एमडी , दो विदेशियों समेत चार गिरफ्तार
पुलिस ने जब्त की एक करोड़ 40 लाख रुपए की एमडी , दो विदेशियों समेत चार गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, नागपुर। महानगर में नशीले पदार्थों की बरामदगी का सिलसिला जारी है। मुंबई पुलिस की अपराध शाखा ने एक करोड़ चालीस लाख रुपए कीमत की मेफेड्रान (एमडी) के साथ चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में दो विदेशी नागरिक हैं>। पुलिस के मुताबिक मूल रूप से आयवरी कोस्ट के रहने वाले दोनों विदेशी नागरिक नशीला पदार्थ बेचने आए थे जबकि दूसरे आरोपी उनसे मेफेड्रान खरीद रहे थे। सीनियर इंस्पेक्टर सुनील माने को नशे की खेप की खरीद बिक्री की सूचना मिली थी जिसके बाद अपराध शाखा ने कांदिवली के खजुरिया नगर इलाके में जाल बिछाया। जहां दीनानाथ चौहान और सन्नी साहू नाम के दो आरोपी ऑटोरिक्शा से पहुंचे।

दोनों की संदिग्ध हरकतों को देखकर पुलिस ने उनके आसपास घेरा बनाकर नजर रखनी शुरू की। इसी दौरान उनके पास एक्टिवा पर सवार होकर फ्लूगांस उर्फ मुस्तफा आका और जर्मेन आबाह नाम के दो विदेशी पहुंचे। विदेशी आरोपियों ने जैसे ही नशे के पैकेट दूसरे आरोपियों को पकड़ाए पुलिस ने उन्हें दबोच दिया। पैकेट की जांच की गई तो उसमें 700 ग्राम एमडी थी जिसकी अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत एक करोड़ 40 लाख रुपए है। चारो आरोपियों के खिलाफ कांदिवली पुलिस स्टेशन में एनडीपीएस कानून की संबंधित धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। 

कोर्ट में पेशी के बाद सभी आरोपियों को 18 दिसंबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस के मुताबिक पकड़े गए विदेशी नागरिक मुंबई के एंटॉपहिल इलाके में रहते हैं और लंबे समय ने नशीले पदार्थों के कारोबार में लिप्त है। पुलिस आरोपियों के पूछताछ के दौरान गिरोह से जुड़े दूसरे लोगों तक पहुंचने की कोशिश करेगी।      

Created On :   11 Dec 2020 6:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story