शासकीय खाद्यान्न से भरे पिकअप वाहन को पुलिस ने किया जप्त

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
टिकुरिहा शासकीय खाद्यान्न से भरे पिकअप वाहन को पुलिस ने किया जप्त

टिकुरिहा नि.प्र.। सहकारी उचित मूल्यों की दुकानों के माध्यम से गरीबों को वितरित किए जाने वाले खाद्यान्न की कालाबाजारी के मामले आए दिन प्रकाश में आ रहे हैं इसके बावजूद शासन द्वारा खाद्यान्न की कालाबाजारी रोकने कोई ठोस कदम नहीं उठाए जा रह हैं। जिसका खामियाजा गरीब जनता को भुगतना पड रहा है। ताजा मामला अजयगढ जनपद की उचित मूल्य की दुकान कीरतपुर का है। जहां से पिकअप वाहन में लोड कर बिक्री के लिए लाए गए शासकीय खाद्यान्न को धरमपुर थाना पुलिस ने वाहन सहित जप्त कर लिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार आज ३० नवम्बर की सुबह लगभग दस बजे सरकारी राशन की बिक्री संबधी खबर धरमपुर के ग्रामीणों द्वारा स्थानीय पुलिस को दी गई। जिसकी सूचना पाकर धरमपुर थाना पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर १६ बोरी शासकीय खाद्यान्न सहित पिकअप वाहन क्रमांक यूपी-९०-एटी-३४८९ को जप्त कर थाना लाया गया है। पूंछतांछ के दौरान वाहन चालक द्वारा कीरतपुर सोसाइटी का शासकीय खाद्यान्न होने की बात बताई जा रही है। थाना पुलिस द्वारा अग्रिम कार्यवाही के लिए अजयगढ एसडीए के अलावा खाद्य विभाग को भी दी गई है। बताते चलें कि कुछ माह पूर्व से ही कीरतपुर के ग्रामीणों द्वारा सेल्समैन के विरूद्ध खाद्यान्न की कालाबाजारी से संबधी शिकायतें लगातार की जा रहीं थीं जिस पर विभागीय अधिकारियों द्वारा विक्रेता मथुरा प्रसाद यादव को हटाकर दूसरे विक्रेता को यहां का प्रभार सौंपा गया था। ग्रामीणों के अनुसार गरीबों का खाद्यान्न स्टॉक रखा गया था जिसको चोरी-छिपे बेंचा जा रहा था। 
इनका कहना है
१६ बोरी खाद्यान्न सहित पिकअप वाहन को जप्त कर थाना लाया गया है। इसकी सूचना अयजगढ एसडीएम के अलावा खाद्य विभाग को दी गई है। जांच दल द्वारा जांच के उपरांत अधिकारियों के निर्देशानुसार उचित कार्यवाही की जायेगी।
सुधीर कुमार बैगी
थाना प्रभारी धरमपुर  

Created On :   1 Dec 2022 4:57 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story