अंडर ग्राउंड चेम्बरों से 6 लाख का महुआ जब्त, शराब माफिया के ठीहे किए नष्ट

Police seized the illegal liquor in Patharunda village of Nagoud Circle
अंडर ग्राउंड चेम्बरों से 6 लाख का महुआ जब्त, शराब माफिया के ठीहे किए नष्ट
अंडर ग्राउंड चेम्बरों से 6 लाख का महुआ जब्त, शराब माफिया के ठीहे किए नष्ट

डिजिटल डेस्क, सतना। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जारी अभियान के तहत गुरूवार को मिली पुख्ता सूचना पर विशेष दल क्रमांक 2 ने नागौद सर्किल के पथरौंधा गांव में नहर के किनारे छापा मारा , जहां 5 सौ मीटर के दायरे में अंडर ग्राउंड चेम्बर बने हुए थे। जिनमें जहरीली शराब बनाने के लिए महुआ-लाहन सड़ाया जा रहा था। ऐसे कुल 40 चेम्बर सामने आए, जिनमें 2-2 सौ किलोग्राम महुआ भरा था जिसकी कीमत 4 लाख रूपए आंकी गई। दल में शामिल अधिकारियों-कर्मचारियों ने उपलब्ध संसाधनों की मदद से लाहन नष्ट करने के साथ ही चेम्बरों को तबाह कर दिया। इनमें भरा माल सुरक्षित रखने के लिए मिट्टी के ऊपर पॉलीथिन बिछाई गई थी, ऊपर से पॉलीथिन ढककर लोहे की जालियां भी लगाई गई थी। जबकि शराब तैयार करने के लिए लोहे के ड्रम रखे थे, जिन्हें भियों पर चढ़ाया जाता था। यहां पर कार्यवाही के बाद विशेष दस्ते ने रहिकवारा गांव में नदी के किनारे मिनी फैक्ट्री की तरह शराब बनाए जाने की खबर पर कार्यवाही करते हुए जांच पड़ताल की गई तो 5 क्विंटल की क्षमता वाले 8 भूमिगत चेम्बर का पता चला, जिनमें 2 लाख रूपए का 40 क्विंटल लाहन भरा हुआ था। वहां पर भी चेम्बर व लाहन नष्ट किया गया। मौके से यूरिया, नमक समेत काफी सामग्री मिली, जिससे यह साबित हो गया कि यहां बनी शराब जहरीली हो सकती थी। पूर्व में भी इसके प्रमाण मिल चुके हैं।

यहां भी पड़े छापे
उधर विशेष दल  द्वारा कोठी सर्किल अंतर्गत गोरइया गांव में दबिश देकर सूर्य प्रताप सिंह के कब्जे से 70 पाव देशी मदिरा जब्त की गई तो सतना सर्किल क्रक्रमांक 2 के तहत रेउरा फार्म के पास रहने वाले संतलाल चौधरी से 13 पाव देशी मदिरा बरामद की गई। वहीं मैहर सर्किल में बदेरा थाना अंतर्गत सढ़ेरा निवासी राजकुमार पटेल को 39 पाव देशी प्लेन और मैहर नगर के हनुमान टोला में रहने वाली बूटीबाई कोल को 4 लीटर हाथ भी मदिरा के साथ गिरफ्तार किया गया।

Created On :   23 Nov 2018 8:39 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story