- Home
- /
- अकोला से चुराया ट्रक नागपुर से...
अकोला से चुराया ट्रक नागपुर से पुलिस ने किया जब्त

डिजिटल डेस्क अकोला । एफसीआई गोदाम के पास खडा ट्रक अज्ञात आरोपी ने गुरूवार की रात पार कर दिया था। शुक्रवार की सुबह यह मामला उजागर होने के पश्चात ट्रक मालिक ने इस घटना की शिकायत अकोट फैल पुलिस थाने में दर्ज कराई। पुलिस निरीक्षक महेंद्र कदम ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस निरीक्षक नितिन सुशीर, हरिशचंद्र दाते, सुनील टोपकर, संजय पांडे, श्रीकांत पवार, दिलीप इंगोले, प्रवेश काले, असलम शाह, शाम आठवे, होमगार्ड इमरान को जांच करने के निर्देश दिए। दल ने जांच करते हुए इस वारदात में शामिल चार आरोपियों को गिरफ्तार कर ट्रक को नागपुर से जब्त करने में सफलता पाई। पुलिस ने शिकायत को लेकर जिस गति से जांच की उससे चुराया गया ट्रक तथा आरोपी 24 घंटे के भीतर हत्थे चढ़ गए।
यह दी शिकायत
अकोट फैल पुलिस थाने में ट्रांसपोर्ट व्यवसायी 44 वर्षीय अजय रोहिदास कावले ने शिकायत दी कि उनके ट्रक क्रमांक एम एच 30 एवी 1077 के चालक ने एफसीआई गोदाम के पास गुरूवार की रात ट्रक खडा कर घर चला गया था। शुक्रवार की सुबह वह वापस वहां पहुंचने पर ट्रक गायब था। जिससे ऐसा प्रतीत होता है कि गुरूवार की रात अज्ञात आरोपी उनका ट्रक लेकर फरार हो गए।
सीसीटीवी फुटेज ने खोले राज
शिकायत मिलने के पश्चात अकोट फैल के डीबी कर्मचारियों ने एफसीआई गोदाम के पास सर्च अभियान चलाया। परिसर में लगे सीसीटीवी में कुछ संदिग्ध लोग ट्रक के पास दिखाई देने पर उनको तलाश करने का अभियान छेड़ दिया गया। पुलिस ने जांच करते हुए लाडीस फैल निवासी सैय्यद उबेद सैय्यद फारूख, शेख रसूल शेख भद्दू, शेख चांद शेख नूर को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों से कड़ाई से पूछताछ करने पर उन्होंने घटना के रहस्य से पर्दा उठा दिया।
नागपुर से दबोचा आरोपी
पुलिस की गिरफ्त में आए तीनों आरोपियों ने दल को बताया कि अकबर प्लाट निवासी शेख वहीद शेख मलंग ट्रक लेकर नागपुर की ओर रवाना हुआ है। इस जानकारी के आधार पर दल नागपुर की रवाना हो गया। आखिरकार नागपुर पुलिस की सहायता से आरोपी को ट्रक समेत गिरफ्तार कर लिया। दल ने आरोपी के पास से 5 लाख 2 हजार 500 रूप्ए का माल जब्त किया।
Created On :   11 Sept 2021 8:51 PM IST