पु्लिस सुस्त, चोर मस्त, धड़ल्ले से उड़ा रहे माल

Police sluggish, thief cool, goods blown up indiscriminately
पु्लिस सुस्त, चोर मस्त, धड़ल्ले से उड़ा रहे माल
पु्लिस सुस्त, चोर मस्त, धड़ल्ले से उड़ा रहे माल

डिजिटल डेस्क, नागपुर। शहर में बढ़ती चोरी की घटनाओं को पुलिस गंभीरता से नहीं ले रही है। आला अफसर भले ही रात में गश्त बढ़ाने पर जोर देते रहते हैं, पर हकीकत इससे उलट है। इसी वजह से चोरों की मौज है। ताजा मामला हुड़केश्वर के नरसाला और कलमना मार्केट का है।

कलमना मार्केट स्थित दुकान से 2.39 लाख रुपए की नकदी चोरी ले उड़े। राइस मिल का बिल देने के लिए अनाज कारोबारी ने यह रकम रखी थी। इस तरह की घटनाएं अब आम हो गई हैं। रात ही नहीं, दिन में भी चोरी की घटनाएं खूब हो रही हैं। बंद घरों का ताला तोड़कर चोर वारदात को अंजाम दे रहे हैं। रात में चोर कहीं भी वारदात को अंजाम देकर सामान लेकर चले जाते हैं और पुलिस को भनक नहीं लगती। ढंग से रात्रि गश्ती हो तो इस तरह की घटनाओं को रोका जा सकता है। पर अधिकारी इसको गंभीरता से नहीं ले रहे हैं।
 

Created On :   1 Feb 2021 2:07 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story