शराब का अवैध परिवहन करने वाले के विरूद्ध पुलिस ने की कार्यवाही

Police took action against illegal transport of liquor
शराब का अवैध परिवहन करने वाले के विरूद्ध पुलिस ने की कार्यवाही
 पन्ना शराब का अवैध परिवहन करने वाले के विरूद्ध पुलिस ने की कार्यवाही

डिजिटल डेस्क  पन्ना। थाना अमानगंज अंतर्गत दिनांक ३० नवम्बर २०२२ को थाना प्रभारी अमानगंज निरीक्षक अरविन्द कुजूर को मुखबिर के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम जसवंतपुरा में एक व्यक्ति अपने मवेशी बाड़ा के घर में अवैध महुआ की शराब भारी मात्रा में रखे हुए है। सूचना से वरिष्ठ अधिकारियो को अवगत कराया गया और निर्देश प्राप्त होने पर टीम भेजकर सूचना की तस्दीक कर कार्यवाही हेतु मुखबिर द्वारा बताये स्थान पर पहुंचकर सूचना की तस्दीक की गई। जिस पर संदेही व्यक्ति बैठा मिला। जिससे पूंछतांछ की गई तो उसके द्वारा स्वयं का घर एवं मवेशी बाड़ा होना बताया। संदेही के पशु बाड़े व घर की तलाशी लेने पर मवेशी बाड़ा व घर के अंदर दीवाल के किनारे धान के पयांर के नीचे देशी महुआ शराब हाथ भट्टी से बनीं हुई 04 डिब्बा प्लास्टिक के १5-15 लीटर के शराब से भरे पाये गये। जिसमें करीव 56 लीटर देशी अवैध महुआ शराब भरी पायी गई। मौके पर प्रत्येक डिब्बों में से एक-एक लीटर के 08 सेम्पल निकाले जाकर शील पैक किये तथा शेष बची 48 लीटर महुआ शराब को शील पैक किया जाकर कुल मात्रा 56 लीटर कीमती 8400 रूपये की अवैध शराब को आरोपी के कब्जे से पाये जाने पर शराब की जप्ती की गई एवं  पंचनामा तैयार किया गया। आरोपी के विरूद्ध ३४(२) आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया जाकर न्यायालय में पेश किया गया है। उक्त कार्यवाही में सहायक उपनिरीक्षक बिन्दा प्रसाद, गिरजा प्रसाद, अयोध्या प्रसाद, प्रधान आरक्षक रामसोहावन पटेल, रज्जाक खान, चालक प्रधान आरक्षक रामभगत पाण्डे्य, आरक्ष राजीव मिश्रा, हेमंत, गिरधारी लाल, बरदानी का सराहनीय योगदान रहा। 

Created On :   2 Dec 2022 5:29 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story