वाहन से लादकर ले जा रहे थे 120 बोरी चावल, पुलिस ने पकड़ा

Police were caught carrying 120 bags of rice, caught by police
वाहन से लादकर ले जा रहे थे 120 बोरी चावल, पुलिस ने पकड़ा
वाहन से लादकर ले जा रहे थे 120 बोरी चावल, पुलिस ने पकड़ा

डिजिटल डेस्क, नागपुर। मेयो अस्पताल चौक की ओर से आ रहे टाटा एस वाहन में सरकारी अनाज लदा होने की जानकारी मिलते ही पुलिस ने दोसर भवन चौक पर उस वाहन को रोक लिया। वाहन में दो लोग सवार थे। संदेह के आधार पर तहसील पुलिस ने माल लदे वाहन को कब्जे में ले लिया है। वाहन चालक और उसके बगल में बैठे व्यक्ति ने अपना नाम क्रमश: रोशन हूड और सुमित साखरकर बताया।

एक लाख की कीमत
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार,   मेयो अस्पताल चौक की ओर से आ रहे टाटा एस वाहन (क्रमांक एम एच 49 ए टी - 4723) को तहसील पुलिस ने रोका। उसमें 2 लोग सवार थे। दोनों ने बताया कि वह कामठी की ओर जा रहे थे। वाहन में करीब 120 बोरी (प्रत्येक बोरी 30 किलोग्राम की है) चावल मिला। चावल और वाहन की कीमत करीब 3 लाख रुपए है। अनुमान है कि चावल करीब 1 लाख रुपए  का हो सकता है। पुलिस सूत्रों का कहना है कि एफडीए अधिकारी की जांच के बाद ही पुलिस आगे की कार्रवाई तय करेगी। तहसील के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक जयेश भंडारकर के नेतृत्व में उपनिरीक्षक स्वप्निल वाघ व सहयोगी मामले की छानबीन कर रहे हैं।  

एफडीए करेगी जांच 
तहसील थाने के पुलिसकर्मियों ने एक वाहन पकड़ा है, जिसमें चावल की करीब 120 बोरियां भरी थीं। सरकारी अनाज होने की संभावना पर कार्रवाई की गई। वाहन में दो लोग मिले थे, उन्हें सूचना पत्र दिया गया है। एफडीए को भी पुलिस ने सूचना पत्र भेज दिया है। एफडीए ही जांच करेगी कि वाहन में लदा माल सरकारी चावल है या नहीं। 
-जयेश भंडारकर, वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक , तहसील थाना, नागपुर शहर 

कोई पत्र  नहीं मिला 
इस प्रकरण के बारे में तहसील पुलिस की ओर से हमें कोई भी  सूचना पत्र अभी तक नहीं मिला है। सूचना पत्र मिलने पर हम मामले की छानबीन करने जाएंगे। 
-संजय गंथाडे, उड़नदस्ता प्रमुख, अन्न व आपूर्ति विभाग

Created On :   8 Dec 2020 10:02 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story