कोरोना की 5 हजार की दवा 22 हजार में बेच रहे थे, पुलिस ने दबोचा

Police were selling 5 thousand medicines of Corona for 22 thousand, police arrested
कोरोना की 5 हजार की दवा 22 हजार में बेच रहे थे, पुलिस ने दबोचा
कोरोना की 5 हजार की दवा 22 हजार में बेच रहे थे, पुलिस ने दबोचा

डिजिटल डेस्क,मुंबई । महानगर से सटे ठाणे जिले के मीरा रोड इलाके में कोरोनाके इलाज में इस्तेमाल होने वाली दवाइयों को ऊंचे दाम में बेचने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने शनिवार को एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि जिला ग्रामीण पुलिस ने शुक्रवार को साईंबाबा नगर इलाके के सोनू दर्शी (25) और रोड्रिग्स राउल (31) को कथित रूप से रेमडिसिविर इंजेक्शन अधिक कीमतों पर बेचने के आरोप में पकड़ा।

उन्होंने कहा कि पुलिस ने आरोपियों से इंजेक्शन की चार शीशियां जब्त कीं। वे प्रत्येक शीशी को 20,000 रुपये में बेच रहे थे, जबकि मूल कीमत 5,400 रुपये है।अधिकारी ने कहा कि आवश्यक वस्तु अधिनियम सहत विभिन्न कानूनों के तहत मीरा रोड थाने में मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि उन्हें दवाइयां कहां से मिलीं, इसका पता लगाने के लिए आगे की जांच की जा रही है।

Created On :   11 July 2020 2:02 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story