किशोरी को भगाकर ट्रेन से ले जा रहे थे, दो आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा

Police were taking away the teenager by train, two accused were caught by the police
किशोरी को भगाकर ट्रेन से ले जा रहे थे, दो आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा
किशोरी को भगाकर ट्रेन से ले जा रहे थे, दो आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा

डिजिटल डेस्क, नागपुर। किशोरी से दुष्कम कर उसे भगा ले जाने का प्रयास कर रहे दो आरोपियों को रेलवे पुलिस बल की अपराध गुप्तचर शाखा ने गोंडवाना एक्सप्रेस से धरदबोचा। आरोपी नूराबाद, मुृरैना, मध्यप्रदेश निवासी राहुल उर्फ सागर बाथम (20) व शैलेंद्र देवीराम बाथम (21)  है। 

इंस्टाग्राम पर हुई थी दोस्ती
जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले की कठघोरा निवासी 17 किशोरी की इंस्टाग्राम पर राहुल से दोस्ती हुई थी। चैटिंग के दौरान राहुल ने नाबालिग को शादी का झांसा देकर बिलासपुर आने के लिए दबाव बनाया। यहां पीड़िता के गांव का दोस्त मिंटो नामक युवक कॉलेज में पढ़ता है, जो कमरा लेकर रह रहा था। आरोपी राहुल पीड़िता को लेकर मिंटो के पास पहुंच। यहां राहुल ने पीड़िता के साथ शारीरिक संबंध बनाया।

गोंडवाना एक्सप्रेस से बिलासपुर जा रहे थे
दो दिन मिंटो के कमरे में बिताने के बाद राहुल पीड़िता से ग्वालियर चलने की जिद करने लगा। उसने अपने भाई शैलेंद्र बाथम को ग्वालियर से बिलासपुर बुला लिया। बिलासपुर से तीनों गोंडवाना एक्सप्रेस में सवार होकर ग्वालियर जा रहे थे। इस बीच आरपीएफ की अपराध गुप्तचर शाखा के निरीक्षक विकास कुमार, उप-निरीक्षक विवेक मेश्राम, हेड कांस्टेबल संतोष मेश्राम व कंास्टेबल  अश्विनी कुमार की नजर इन पर पड़ गई। 

किशोरी को चाइल्ड लाइन के हवाले किया
संदेह होने पर आरपीएफ की टीम ने दोनों आरोपियों से पूछताछ की। ढुलमुल जवाब देने पर हरकत में आए रेसुब ने गुरुवार की दोपहर लगभग 2 बजे ट्रेन नागपुर रेलवे स्टेशन पर पहुंचते ही आरोपियों को धरदबोचा। राहुल और शैलेंद्र को रेलवे पुलिस ने गिरफ्तार कर उनके खिलाफ किशोरी से बलात्कार व अपहरण का मामला दर्ज कर प्रकरण कोरबा पुलिस को स्थानांतरित कर दिया है। किशोरी को रेलवे चाइल्ड लाइन के हवाले कर दिया गया है। 
 

Created On :   17 July 2021 5:08 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story