बुजुर्गों को सेंटर पर ले जाकर वैक्सीन लगावाएगी पुलिस

Police will install vaccine by taking elderly people to the center
बुजुर्गों को सेंटर पर ले जाकर वैक्सीन लगावाएगी पुलिस
बुजुर्गों को सेंटर पर ले जाकर वैक्सीन लगावाएगी पुलिस

डिजिटल डेस्क, नागपुर।  कोरोना संक्रमण के इस दौर में पुलिस को अक्सर कोसने वाले भी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार और अपराध शाखा पुलिस विभाग के उपायुक्त गजानन राजमाने की पहल पर एक और अच्छी शुरुआत हुई है। पुलिस अस्पताल में 22 वरिष्ठ नागरिकों को कोविड वैक्सीन लगाई गई। 

असमर्थता सामने आई 
शहर में तकरीबन 5500 वरिष्ठ नागरिक हैं। इनमें कई एकाकी जीवन व्यतीत कर रहे हैं। इनमें से अधिकांश अभी तक कोविड वैक्सीन नहीं लगा पाए हैं, जब यह बात पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार को पता चली तब उन्होंने इस बारे में उपायुक्त राजमाने को जिम्मेदारी सौंपी। राजमाने ने पुलिस के भरोसा सेल की मदद से पहले यह पता लगाया कि शहर में कितने वरिष्ठ नागरिक रहते हैं। भरोसा सेल की एपीआई रेखा संघपाल के अनुसार, शहर में 5500 वरिष्ठ नागरिकों का रिकार्ड भरोसा सेल के पास मौजूद है। इन वरिष्ठ नागरिकों के पास भरोसा सेल के अधिकारी-कर्मचारी जाकर उनकी खोज खबर सप्ताह में दो तीन बार लेते रहते हैं। भरोसा सेल के इन कर्मचारियों को कई वरिष्ठ नागरिकों ने अपने मन की व्यथा बताई कि वह कोविड वैक्सीन तो लगाना चाहते हैं, लेकिन केंद्रों पर जाकर लगाने में असमर्थ हैं। 

ऐसे बनी बात
पुलिस अस्पताल के डॉ. संदीप शिंदे तक यह बात पहुंची। उन्होंने पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार से बातचीत की और पुलिस आयुक्त ने उपायुक्त राजमाने को इसकी जिम्मेदारी सौंपी। राजमाने के मार्गदर्शन में भरोसा सेल की एपीआई रेखा संघपाल ने बुधवार को शहर में 22 वरिष्ठ नागरिकों को पुलिस अस्पताल ले जाकर वैक्सीन लगवाई। इस दौरान पुलिस अस्पताल के प्रमुख डॉ. संदीप शिंदे और उनके सहयोगी मौजूद थे।

घर तक छोड़ रहे
पुलिस लाइन टाकली स्थित पुलिस अस्पताल में अपराध शाखा पुलिस विभाग के अंतर्गत आनेवाले भरोसा सेल के अधिकारियों- कर्मचारियों ने उन वरिष्ठ नागरिकों की सूची तैयार कर ली है, जिन्होंने पहला कोविड वैक्सीन लगवा लिया था, लेकिन दूसरा नहीं लगवा पा रहे थे। ऐसे वरिष्ठ नागरिकों को भरोसा सेल के अधिकारी-कर्मचारी वाहन में बैठाकर उन्हें वैक्सीन लगाकर उनके घर छोड़ रहे हैं। वैक्सीन लगवाने वाले वरिष्ठ नागरिकों ने कहा- हमें तो उम्मीद ही नहीं थी। अब भरोसा हो गया कि पुलिस की शहर में एक और अच्छी पहल हुई है।

Created On :   20 May 2021 10:08 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story